दो युवक को पीटकर किया जख्मी,बाइक को किया क्षतिग्रस्त



जमुई, 30 जुलाई। जमुई शहर स्थित शांतिनगर मुहल्ला में गुरुवार की रात बाइक की चाभी नहीं देने पर मनचले युवकों ने बाइक सवार दो युवक को पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। साथ ही पल्सर बाइक को भी चूर कर क्षतिग्रस्त कर दिया। जख्मी दोनों युवक को स्वजन द्वारा देर रात सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी युवक की पहचान शहर के कल्याणपुर मुहल्ला निवासी सीताराम वर्णवाल के पुत्र नीलेश कुमार और गिद्धौर थाना क्षेत्र के कुड़ीला गांव निवासी लालधर यादव के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है। दोनों घायल साथी हैं। घायल नीलेश ने बताया कि वह अपने क्लिनिक का चाभी लाने साथी मनीष के साथ रजा नगर मुहल्ला गया था। अपने क्लिनिक के कंपाउंडर इकबाल से चाभी लेकर साथी के साथ बाइक से लौट रहा था। इसी दौरान शांतिनगर मुहल्ला में रोहित यादव और लटरु, द्वारा बाइक को रोक कर चाभी छीनने लगा। जब चाभी छिनने का विरोध किया गया तो रोहित यादव और लटरु द्वारा मारपीट किया जाने लगा फिर मिथुन, मिठू यादव और राजा सहित अन्य युवक पहुंच गए और उनलोगों द्वारा भी मारपीट करते हुए लोहे के रड से सिर पर वार कर घायल कर दिया, साथ ही पल्सर बाइक को ईंट से कुचल कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस दौरान गले से सोने का चैन और 5 हज़ार रुपया भी उनलोगों ने छीन लिया। जबतक लोग झगड़ा को छुड़ाने पहुंचे तक तक साभी लोग फरार हो गया। सभी आरोपित शांतिनगर मुहल्ला के रहने वाले बताए जाते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ