बेतिया, 11 मई। आज कोविड-19 की रोकथाम एवं संक्रमित व्यक्तियों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु किये जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की गयी। इस अवसर पर अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह, जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी अनिल राय उपस्थित रहे तथा सभी एसडीएम, सभी बीडीओ सहित अन्य अधिकारी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा वैक्सीनेशन, टेस्टिंग, डीसीएचसी की सुदृढ़ व्यवस्था, मास्क वितरण, सेनेटाईजेशन, कंट्रोल रूम, सामुदायिक रसोई, ऑक्सीजन की उपलब्धता, एंबुलेंस तथा शव वाहन, वेंटिलेटर संचालन आदि की अनुमंडलवार एवं बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में 18-44 आयु वर्ग एवं 45 से ज्यादा आयु वर्ग के व्यक्तियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण दिलाना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही कारा में भी शत-प्रतिशत बंदियों को मिशन मोड में कोविड-19 वैक्सीन दिलाया जाय ताकि संक्रमण का खतरा नहीं रहे। उन्होंने निदेश दिया कि जिले कुष्ठ आश्रमों में रह रहे व्यक्तियों, घुमंतु व्यक्ति, बंजारा आदि ऐसे व्यक्तियों को अविलंब चिन्हित करते हुए उन्हें भी वैक्सीन दिलाया जाय। इस कार्य में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। सभी एसडीएम वैक्सीनेशन कार्य का लगातार अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करेंगे तथा लापरवाही एवं शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई भी करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में रिकवरी रेट में इजाफा हुआ है, जो खुशी की बात है। जिला प्रशासन की पूरी टीम बेहतर तरीके से अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन कर रही है तथा आमजन को समुचित चिकित्सीय व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु दिन-रात कार्य कर रही है। सभी अधिकारी एवं कर्मी ऐसे ही तत्परतापूर्वक कार्य करते रहें।
सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि जिले के 19 टीकाकरण स्थलों पर 18-44 आयु वर्ग के व्यक्तियो को वैक्सीन दिया जा रहा है। वहीं 26 टीकाकरण स्थलों पर 45 आयु वर्ग के उपर के व्यक्तियों को टीका दिलाया जा रहा है। कारा के बंदियों को दिनांक-12.05.2021 से वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा तथा ससमय शत-प्रतिशत बंदियों को वैक्सीन दे दिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि वैक्सीनेशन के साथ-साथ टेस्टिंग पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। शत-प्रतिशत व्यक्तियों की टेस्टिंग नितांत जरूरी है। बाहर से जिले में आने वाले व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जाय तथा अनिवार्य रूप से उनकी टेस्टिंग की जाय।
उन्होंने कहा कि डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में ईलाज कराने आने वाले मरीजों तथा उनके परिजनों के साथ उदारतापूर्वक पेश आयें और उन्हें बेहतर चिकित्सीय सुविधा प्रदान करें। कहीं से भी अभद्रता, लापरवाही आदि की शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए। कोविड मरीजों को हर संभव सहायता और सुविधा मुहैया करायी जाय। साथ ही सभी डीसीएचसी में 25 प्रतिशत अतिरिक्त बेड शीघ्र व्यवस्थित कर लिया जाय। जहां पर वेंटिलेटर तकनीशियन की कमी हैं वहां आउटसोर्स के माध्यम से वेंटिंलेटर तकनीशियन की बहाली बिना समय गंवाएं कर ली जाय और वेंटिलेटर को पूरी तरह से फंक्शनल कर लिया जाय।
जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर सहित सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में पर्याप्त संख्या में अपडेटेड एंबुलेंस एवं शव वाहन की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके लिए सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, एसडीएम विशेष ध्यान देंगे।
उन्होंने कहा कि जिलास्तर पर कमांड एण्ड कंट्रोल रूम 24×7 फंक्शनल है। साथ ही सभी डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में भी 24×7 कंट्रोल रूम फंक्शन है। इसी तरह सभी प्रखंडों में भी कंट्रोल रूम शीघ्र फंक्शनल करायी जाय। कंट्रोल रूम में दूरभाष संख्या, रजिस्टर, कर्मियों की प्रतिनियुक्ति आदि व्यवस्थाएं अविलंब की जाय।
मास्क वितरण की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि सरकार द्वारा जारी निदेश के तहत सभी घरों को 06-06 मास्क उपलब्ध कराया जाना है। इस कार्य को प्राथमिकता के साथ ससमय पूर्ण कर लिया जाय ताकि कोरोना संक्रमण के मामले फैले नहीं।
जिलाधिकारी द्वारा मास्क वितरण में अच्छा कार्य करने वाले ठकराहां, बगहा-02, सिकटा, चनपटिया, नौतन प्रखंडों की सराहना की गयी तथा लक्ष्य के अनुरूप कम प्रगति वाले प्रखंडों को फटकार लगाते हुए सख्त हिदायत दी गयी कि ससमय मास्क वितरण का कार्य पूर्ण किया जाय, अन्यथा कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी।
समीक्षा के क्रम में बताया गया कि आपदा की इस घड़ी में स्टार्टअप जोन चनपटिया में पांच सौ से ज्यादा श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। स्टार्टअप जोन में प्रतिदिन लगभग ढ़ाई लाख मास्क तैयार किया जा रहा है। अबतक कुल 25 लाख रूपये का मास्क निर्माण का आर्डर प्राप्त हो चुका है। साथ ही बिहार राज्य के अन्य जिलों सहित दूसरे राज्यों से भी मास्क निर्माण का आर्डर मिल रहा है। जिलाधिकारी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, सभी नगर निकायों को निदेश दिया गया कि अच्छे तरीके से सेनेटाईजेशन का कार्य निरंतर कराना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही ब्लीचिंग पाउडर एवं चूना का छिड़काव भी कराना सुनिश्चित किया जाय। वहीं आपदा की इस घड़ी में भूखे व्यक्तियों को खाना खिलाने हेतु संचालित सामुदायिक रसोई का संचालन अनवरत करने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक रसोई के संचालन में कोविड प्रोटोकाॅल आदि अन्य विभागीय निदेशों का अनुपालन शत-प्रतिशत किया जाय।
समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जीएमसीएच में भर्ती मरीजों के लिए खाने-पीने की समुचित व्यवस्था पूर्व से ही चली आ रही है। अब उनके परिजनों को भी सामुदायिक रसोई के माध्यम से खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा सभी एसडीएम को कहा गया कि ऐसी व्यवस्था सभी डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटरों पर भी किया जाना चाहिए ताकि मरीजों के परिजनों को भी खाना मिल सके।
0 टिप्पणियाँ