बेतिया, 22 मई। बेतिया समाहरणालय अवस्थित कोविड-19 जिला कमांड एण्ड कंट्रोल-सह-टेलिमेडिसिन परामर्श सेंटर का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारी, डाॅक्टर एवं कर्मी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों को प्रतिदिन इनकमिंग एंड आउटगोइंग काॅलों के माध्यम से दी जा रही चिकित्सीय परामर्श की जानकारी ली गयी।
जिलाधिकारी कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि जिला कमांड एण्ड कंट्रोल-सह-टेलिमेडिसिन परामर्श सेंटर में प्रतिनियुक्त सभी डाॅक्टर, अधिकारी एवं कर्मी बेहतर कार्य कर रहे हैं तथा होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों को समुचित चिकित्सीय परामर्श कर उन्हें स्वस्थ कर रहे हैं, यह सराहनीय है। उन्होंने सभी डाॅक्टर सहित कर्मियों को इसी डेडिकेशन के साथ आगे भी कार्य करने की बात कही।
प्रभारी पदाधिकारी मयंक सिंह द्वारा बताया गया कि अबतक 4583 कोविड मरीजों को काॅल कर तथा 689 कोविड मरीजों के काॅल रिसिव कर उन्हें समुचित चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि जिला कमांड एण्ड कंट्रोल-सह-टेलिमेडिसिन परामर्श सेंटर के माध्यम से प्रतिदिन होम आईसोलेशन में रहने वाले मरीजों का दिन में दो बार दूरभाष के माध्यम से खैरियत पूछा जा रहा है। इससे न केवल मरीजों को चिकित्सीय सलाह दी जा रही है बल्कि रिकवरी में भी ये सहायक प्रदान हो रहा है।
जिलाधिकारी द्वारा अपर समाहर्ता-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी नंदकिशोर साह को प्रतिदिन ब्रिफिंग और डी-ब्रिफिंग करने का निदेश दिया गया। साथ ही वरीय उप समाहर्ता-सह-कंट्रोल रूम प्रभारी मंयक सिंह को नियमित रूप से जिला कमांड एण्ड कंट्रोल-सह-टेलिमेडिसिन परामर्श सेंटर द्वारा किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करने हेतु निदेशित किया गया।
इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता रवि प्रकाश, पूर्णिमा कुमारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, बैद्यनाथ प्रसाद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति सलीम जावेद सहित अन्य अधिकारी, डाॅक्टर एवं कर्मी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ