बेतिया, 31 मई। डीएम कुंदन कुमार के द्वारा आज जिले स्थित मझौलिया प्रखंड अंतर्गत बरवा सेमरा घाट पंचायत के सेमरा गांव अवस्थित जमींदारी बांध का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में एसडीएम, बेतिया, विद्यानाथ पासवान, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, बैद्यनाथ प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मझौलिया, बैजू कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि संभावित बाढ़ के मद्देनजर फ्लड फाइटिंग वर्क ससमय कराना सुनिश्चित किया जाय ताकि सेमरा गांव सहित आसपास के ग्रामीणों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि सेमरा गांव के समीप सिकरहना नदी से होने वाले कटाव पर पैनी नजर बनाकर रखी जाय। कटाव की स्थिति में त्वरित गति से सुरक्षात्मक कार्रवाई कराना सुनिश्चित करेंगे।
प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि संबंधित कार्यपालक अभियंता, अंचलाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर सेमरा गांव सहित आसपास के गांवों को सुरक्षित रखने के लिए जमींदारी बांध का लगातार निरीक्षण करते रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ