बेतिया, 26, जुलाई । जिले के चनपटिया नगर पंचायत जिले का पहला नगर निकाय है, जहां 18 प्लस लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण हुआ है। चनपटिया नगर निकाय अंतर्गत सभी लोगों ने एकजुट होकर टीकाकरण कराया है। कोविड-19 टीकाकरण मामले में पश्चिम चम्पारण जिले की यह बेहतर उपलब्धि है। इसने न केवल जिले के अन्य नगर निकायों को तथा पंचायत के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया है बल्कि महाअभियान को भी गति देने का काम किया है।
जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि कोरोना से बचाव का हम सभी के पास टीकाकरण एक बहुत बड़ा हथियार है। हम सभी को आगे आकर स्वयं का और अपने परिवार के साथ-साथ अपने आस पास के लोगों को भी टीकाकरण कराना होगा ताकि सभी 18 प्लस के व्यक्ति टीकाकरण से आच्छादित हो सके।
उन्होंने कहा कि चनपटिया नगर पंचायत अंतर्गत सभी लोगों ने जागरूक होकर टीका लगवाया है, यह अत्यंत ही सराहनीय है। ऐसे ही जिले के अन्य नगर निकाय, प्रखंड एवं पंचायत को भी 18 प्लस लोगों को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा चनपटिया नगर पंचायत के सभी वार्डवासियों, वैक्सीनेशन कार्य में संलग्न अधिकारी, कर्मी, स्वास्थ्यकर्मी की प्रशंसा की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनता के सहयोग और संकल्प से जिला टीकाकरण के अपने लक्ष्य को जरूर पूरा करेगी।
0 टिप्पणियाँ