पश्चिम चंपारण मे दो अपराधी पिस्तौल व डेढ किलो चरस के साथ गये जेल ।

  




 बेतिया, 08 अगस्त। बेतिया पुलिस जिला के नौतन पुलिस ने  सुचना के आधार पर शिवराजपुर कय ढाला से शनिवार को दियरा मे गेंग चला रहे मुख्य आरोपी बैरा परसौनी निवासी नारद यादव व साथी खैरा टोला गाव निवासी दींपक चौधरी को दो लोडेड कट्टा, चार जिन्दा कारतूस व एक किलो छः सौ ग्राम चरस एक मोबाइल व एक अपाची बाईक के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है।पुलिस के इस गिरफ्तारी अभियान मे बैरिया, जगदीशपुर व  बेतिया पुलिस शामिल रही।पुछ ताछ के बाद पुलिस ने दोनो आरोपीयो के निशानदेही पर आगे की कारवाई मे जुट गईं हैं ।थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि विगत वर्ष से दियरा क्षेत्र मे नारद यादव अपना गेंग तैयार कर यूपी से शराब व मादक पदार्थों  को गंडक पार कराकर क्षेत्र के सभी इलाकों मे  पहुचाना,आने जाने वाले किसानों व राहगीरो  को मारपीट उनसे लूटपाट करना उसकी नियती मे शामिल था।पुलिस को जब सुचना मिली तो पुलिस उसके पीछे पडी लेकिन व पुलिस के हाथ नही आता था तथा अपना वर्चस्व जमाने के लिए दियरा मे हमेशा फायरिंग कर लोगो मे दहशत कायम करता था।इधर गुप्त सुचना मिली की शनिवार के दिन वह एक अपाची बाईक पर सवार अपने शागिर्द दीपक चौधरी के साथ हथियार व कुछ मादक पदार्थों के साथ शिवराजपुर आने वाला है।सुचना मिलतेही पुलिस हरक़त मे आई तथा पुरे क्षेत्र को अन्य थानों की मदद से घेराबन्दी कर लिया गया।सुचना के मुताबिक जैसे दोनो युवक बाईक से सवार  होकर कय ढाला पहुचे की पुलिस ने चारो ओर से घेर लिया ।पकडे गये दोनो आरोपीयो से पूछ ताछ के बाद रविवार को बेतिया जेल भेज दिया गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ