निष्ठापूर्वक अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करें मतदान अधिकारी एवं कर्मी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी।




बेतिया,28 सितंबर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि चनपटिया प्रखंड अंतर्गत पंचायत आम निर्वाचन, 2021 29 सितंबर को प्रातः 07.00 बजे से संध्या 5.00 बजे तक सम्पन्न होगा। पंचायत आम निर्वाचन को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव विधानसभा आम निर्वाचन एवं लोकसभा आम निर्वाचन से भिन्न है। विधानसभा एवं लोकसभा में एक पद के लिए निर्वाचन कराया जाता है लेकिन पंचायत आम निर्वाचन में छह पदों के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण करनी है। इसमें चार पदों का चुनाव ईवीएम एवं दो पदों का चुनाव मतपत्र के माध्यम से कराया जाना है। चारों दों का ईवीएम एक-दूसरे से भिन्न दिखे, इसके लिए चार अलग-अलग रंग के स्टीकर का प्रयोग किया गया है। सेम बीयू को सेम सीयू से अच्छे तरीके से अटैच करते हुए सभी पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट एक प्रमाण पत्र जमा करायेंगे। बीयू-सीयू को कनेक्ट करने में पूरी सावधानी बरतनी है। किसी भी प्रकार की चूक नहीं होने पाए इसका विशेष ध्यान रखना है। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी चनपटिया में सुपर जोनल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सब जोनल दंडाधिकारी, सेक्टर दंडाधिकारी, सुपर जोनल पुलिस पदाधिकारी, जोनल पुलिस पदाधिकारी, सब जोनल पुलिस पदाधिकारी, सेक्टर जोनल पुलिस पदाधिकारी आदि को निदेशित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मतदान कार्य में संलग्न सभी अधिकारी निष्ठापूर्वक अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करेंगे। किसी भी प्रकार के प्रलोभन आदि में नहीं पड़ेंगे। पंचायत आम निर्वाचन को पूरी तरह स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करायेंगे।

उन्होंने कहा कि पंचायत आम निर्वाचन के अवसर पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है। पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, सब जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट कुल मिलाकर पांच लेयर सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही प्रत्येक बूथ पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। वहीं उड़नदस्ता टीम, मोबाईल टीम (बाइक टीम) की भी व्यवस्था की गयी है, जो कहीं भी किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न होने पर त्वरित गति से कार्रवाई करेगी।

उन्होंने कहा कि 30 प्रतिशत सुरक्षित ईवीएम प्रत्येक कलस्टर पर उपलब्ध कराया गया है। प्रत्येक पंचायत में 2-3 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। कहीं भी ईवीएम में गड़बड़ी होने पर तुरंत ठीक कराया जायेगा या रिप्लेस किया जायेगा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पीठासीन पदाधिकारी एवं गश्ती दल दंडाधिकारी के लिए मोबाईल एप की व्यवस्था की गयी है। जिसमें पीठासीन पदाधिकारी प्रत्येक दो घंटे पर अपने मतदान केन्द्र का वोटिंग प्रतिशत अपडेट करते रहेंगे। साथ ही पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट ईवीएम उपलब्ध कराने, ईवीएम रिप्लेस कराने या किसी अन्य प्रकार की अप्रिय घटना होने, मतदान समाप्त होने, वज्रगृह में ईवीएम जमा कराने से संबंधित प्रतिवेदन अपडेट करेंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा चनपटिया प्रखंड अंतर्गत मतदाताओं से अपील की गयी है कि वे पूरी तरह निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करें। सुविधा अनुसार मतदान केन्द्रों पर जाकर अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। एक-एक वोट कीमती है। किसी भी प्रलोभन, लालच अथवा डर में नहीं पड़े। जिला प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार द्वारा सभी मतदान अधिकारियों/कर्मियों को अच्छे तरीके से अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करने हेतु कहा गया तथा सफलतापूर्वक मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु दिशा-निर्देश दिया गया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ