सिरिसिया मठिया युवा कबड्डी टूर्नामेंट आज सम्पन्न होगा l

 



बेतिया,01 अक्तूबर l पश्चिम चंपारण जिला के बैरिया प्रखंड स्थित सिरिसिया ग्राम मे खेला जा रहा है l सिरिसिया मठिया युवा कबड्डी टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि बैरिया थाना के  SHO दुष्यंत सिंह , SI मनोज कुमार , जिले का होनहार सरपंच रजिया तबस्सुम, कन्हैया यादव, चुन्नु चौबे, नौशाद आलम के उपस्थिति में उद्घाटन किया गया l 

      टीम में नरकटियागंज एवं हरपुरवा योगापटी ने खेला नरकटियागंज के टीम ने टौस जीता एवं विजई भी रहेl 

 कबड्डी खेल के प्रेमी हजारों की संख्या में विभिन्न पंचायत से खेल देखने आए थे l

  6 दिवसीय खेल का समापन आज शुक्रवार को होना है लेकिन बारिश को देखते हुए बदलाव की भी संभावना है l

  आयोजक कमिटी में लड्डू आलम,सरफिल खान,सुलतान आलम, दिनेश कुमार सिकदार इत्यादि रहेl

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ