यूरिया एवं डी. ए .पी. के साथ अन्य उर्वरक देने पर विक्रेताओं में नाराजगी।










मझौलिया, 16 जनवरी।  पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया में खुदरा उर्वरक विक्रेताओं की बैठक विकास पांडे के अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें एफ. ओ .आर सिस्टम को फिर से लागू करने को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी पश्चिम चंपारण को हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया गया।  आवेदन में उनका कहना है कि सरकार द्वारा यूरिया का मूल्य निर्धारित कर दिया गया है जबकि एफ ओ आर सिस्टम लागू नहीं होने से सरकार द्वारा निर्धारित दर से अधिक राशि पर उर्वरक उठाना पड़ रहा है साथ ही थोक विक्रेताओं द्वारा मनमाने ढंग से अतिरिक्त दवा साथ में दे दिया जा रहा है जिससे बिक्री करने में काफी कठिनाई हो रही है। जिससे किसानों को भी काफी परेशानी हो रही है। विक्रेता दुकानदार का का कहना है कि अधिक मूल्य अतिरिक्त  उर्वरक के टैग से हम सब काफी परेशान हैं तथा व्यवसाय करने में काफी बधाई उत्पन्न हो रही है। इससे निजात पाने के लिए दुकानदार संघ फिर से एफ ओ आर सिस्टम लागू करने तथा अतिरिक्त टैग को खत्म करने की गुहार लगाई है। अन्यथा वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी । इस बैठक में करुणा गाइडलाइन का पालन करते हुए अमरूल आलम ,मनोज सिंह , कृष्ण नंदन साह ,प्रेम साह, प्रदीप गुप्ता ,दीपक कुशवाहा ,नंदू प्रसाद कुशवाहा, दिलीप कुमार, राकेश पांडे, नागेंद्र पांडे, अनवर आलम , शक्ति गुप्ता ,विनोद कुमार ,प्रहलाद प्रसाद ,रामबाबू साह, रामानंद चौरसिया आदि उपस्थित थे।i

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ