बेतिया मे एक ही परिवार के 3 लोगो का सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत।

  

बेतिया, 14 फरवरी।  बेतिया-मोतिहारी के मुख्य पथ (एन एच 727), के पिपरा पेट्रौल पंप के पास हाइवा ट्रक की ठोकर से बाइक चालक तथा उस पर सवार उसकी पत्नी और एक बच्चा की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी। हाइवा चालक घटना के बाद सड़क किनारे गाड़ी लगाकर फरार हो गया संबंधित घटना को लेकर मुख्य मार्ग से आ जा रहे राहगीरों द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय मुफ्फसिल थाना को दी गई, जहां सूचना के 15 मिनट पश्चात स्थानीय थाना पहुच मामले की जानकारी में जुटी. शव को देखने के लिये लोगों की भीड़ जुटी रही.मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से शव की पहचान की गई, वही बताया गया कि बरवां ओझा गावं वार्ड नं 10 के दोनवार कलांन गावं निवासी 36 वर्षीय अधेड़ नजमदिन मियां बाइक से अपने परिवार व लड़का के साथ बखरिया स्थित अपने ससुराल से गावं जा रहे थे। पिपरा पेट्रोल पंप पर उन्होंने पेट्रौल लिया और सड़क पर बाइक घुमाये और बेतिया की ओर चल दिये उसी दौरान तेज रफ्तार हाइवा ने जबरदस्त ठोकर मार दी.ठोकर से मोटरसाइकिल सवार तीनों बुरी तरह कुचल गये और तीनों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी. दुर्घटना घटित गाड़ी (बाइक) संख्या बी.आर 22 एडी 6418 बताई गई है. वही प्रशासन तीनो शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ