बेतिया, 14 मार्च। बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन, 2022 अंतर्गत आज रिटर्निंग ऑफिसर, श्री कुंदन कुमार के समक्ष तीन अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। जिसमें जनता दल यू से श्री राजेश राम, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से श्री आफाक अहमद एवं राष्ट्रीय जनता दल से श्री सौरभ कुमार शामिल हैं।
ज्ञातव्य हो कि जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन, 2022 को सफलतापूर्वक स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु पूरी तैयारी की गयी है। अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल करने हेतु 09 मार्च से 16 मार्च तक तिथि निर्धारित की गयी है। इसी क्रम में आज तीन अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया।
0 टिप्पणियाँ