बच्चों के अधिकार सम्मान एवं सुरक्षा को लेकर फकिराना सिस्टर्स सोसाइटी की बैठक सम्पन्न

 



बगहा, 29 जून l  पश्चिमी चंपारण जिला स्थित  बगहा - एक मे ग्रामपंचायत विकास योजना में बच्चों के अधिकार सम्मान एवं सुरक्षा के लिए राशि आवंटित करवाने हेतु प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ फकिराना सिस्टर्स सोसाइटी बेतिया के तत्वावधान में एक बैठक आयोजित हुई । बैठक के दौरान प्रखंड क्षेत्र के चंद्राहा-रुपवलिया एवं इंग्लिशिया पंचायत से पहुंचे चैम्पियन सदस्य अजय कुमार यादव, फेकू राम, लक्ष्मी राम, राहुल कुमार ने प्रखंड पंचायतराज पदाधिकारी मनोज कुमार को एक लिखित आवेदन देते हुए बताया कि हम सभी चैम्पियन समूह सदस्य अपने समुदाय में बच्चों को बाल श्रम से बचाने हेतु सभी 6-14 आयु वर्ग के बच्चों का नामांकन विद्यालय में करवाने के साथ साथ अभिभावकों को इसके लिए जागरूक बनाने का कार्य करते हैं, इस क्रम में हम यह देखते हैं कि ग्रामपंचायत के पास गांवों के विकास के लिए अनेकों योजनाएं हैं, परन्तु बच्चों की अधिकार, सम्मान एवं सुरक्षा हेतु एक भी योजना नही है, आज इस बैठक के माध्यम से हम पंचायतीराज विभाग से राज्य के सभी पंचायतों को ग्रामपंचायत विकास योजना में बच्चों के अधिकार सम्मान एवं सुरक्षा हेतु राशि आवंटित करवाने हेतु अपील करते हैं। वहीं प्राप्त आवेदन अवलोकन एवं सदस्यों द्वारा चर्चा परिचर्चा के बाद प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी महोदय ने विभाग को इसकी सूचना देते हुए उचित कार्यवाही करने की बात कही। बैठक के क्रम में संबंधित अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए सदस्यों का एक दल प्रखंड प्रमुख व प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में भी एक आवेदन दिया । मौके पर प्रदीप कुमार, अच्छेलाल राम, विजय कुमार, मजीद मियां, मनोज पटेल, मंजीत कुमार, प्रमोद राम आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ