नेपाल से लाया गया महात्मा बुद्ध की मूर्ति के साथ 5 तस्कर पुलिस हिरासत मे, पूर्व मे भी मूर्ति चोरी का आरोप




 बिहार (बेतिया) 01 अगस्त l  बिहार के बेतिया पुलिस जिला मे  महात्मा बुद्ध की मूर्ति के साथ पुलिस ने 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उनके पास से महात्मा बुद्ध की एक मूर्ति व 5 मोबाइल जब्त की है। महात्मा बुद्ध की मूर्ति का वजन करीब 8 किलोग्राम और ऊंचाई करीब एक फीट है। अष्ट धातु की यह मूर्ति सम्राट अशोक काल की बताई जा रही है। इसका अंतरराष्ट्रीय कीमत लाखों रुपये आकी गई है। तस्करों की गिरफ्तारी बीती रात पीपरपाती घाट के समीप से हुई। बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने आज बताया कि जिला स्थित सहोदरा थाना क्षेत्र के राजपुर लाल कोठी निवासी मनोज कुमार कुशवाहा, सहोदरा भिखना ठोरी के मनोज साह, पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा बाजार निवासी जितेंद्र प्रसाद तथा नेपाल के परसा जिला अंतर्गत ठोरी निवासी जयनारायण खवास व दीपक आयरन को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ पूर्व में सहोदरा थाना में मूर्ति तस्करी का मामला दर्ज है। बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कुछ मूर्ति तस्कर एक मूर्ति को लेकर सीमा पार करने वाले हैं। जिसके बाद एसपी ने प्रशिक्षु डीएसपी सद्दाम हुसैन, मझौलिया के प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक साह व तकनीकी सेल की एक टीम गठित की। टीम ने छापेमारी कर मूर्ति के साथ पांचों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिसकर्मियों  के अनुसार मूर्ति नेपाल  से लाई गई है।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ