स्वर्गीय राजीव गांधी की 78 वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन



   पटना, 20 अगस्त।   राष्ट्रीय सद्भावना दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में किया गया ।जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ,डॉ शाहनवाज अली, डॉक्टर अमित कुमार लोहिया वरिष्ठ अधिवक्ता शंभू शरण सुख वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता नवीन दू चतुर्वेदी एवं अल बयान के संपादक डॉ सलाम ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 78 वे जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज ही के दिन  20 अगस्त 1944 को स्वर्गीय राजीव गांधी का जन्म हुआ था. हर साल उनकी जयंती के मौके पर सद्भावना दिवस मनाया जाता है।‌ 21वीं सदी के भारत का निर्माता कहे जाने वाले राजीव गांधी ने अपने कार्यकाल (1984 से 1989 तक) में कई बड़े फैसले लिए थे।

 राजीव गांधी को 21वीं सदी के भारत का निर्माता भी कहा जाता है. 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले राजीव गांधी ने आधुनिक भारत की नींव रखने की दिशा में काम किया।

राजीव गांधी की पहल पर अगस्त 1984 में भारतीय दूरसंचार नेटवर्क की स्थापना के लिए सेंटर पार डिवेलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DOT)की स्थापना हुई.1986 में राजीव की पहल से ही MTNL की स्थापना हुई, जिससे दूरसंचार क्षेत्र में और प्रगति हुई.हायर एजुकेशन के आधुनिकीकरण और विस्तार के लिए 1986 में शिक्षा पर राष्ट्रीय नीति (NEP) की घोषणा की.जवाहर नवोदय विद्यालय प्रणाली के संस्थापक - 6वीं से 12वीं कक्षा तक ग्रामीण भारत में मुफ्त, गुणवत्ता और आवासीय शिक्षा प्रदान करने का श्रेय भी राजीव गांधी को ही जाता है.देश में कंप्यूटर उपकरणों पर आयात शुल्क घटना की पहल की। प्रत्येक चौक चौराहो पर PCO (टेलीफोन बूथ)   राजीव गांधी का प्रयास था. इसने ग्रामीण भारत को टेलीफोन सेवा से जोड़ा.उन्होंने राष्ट्र के लिए एक संदेश के रूप में मतदान के अधिकार की उम्र को 21 से घटाकर 18 वर्ष की, उन्हें देश के प्रति और जिम्मेदार तथा सशक्त बनाने की पहल की.राजीव गांधी ने भारत में पंचायती राज प्रणाली का बीड़ा उठाया था, भारत भर के गांवों में निर्णय लेने की शक्ति का विकेंद्रीकरण  किया। स्वर्गीय राजीव गांधी के सपनों को साकार करते हुए भारत सरकार ने24 अप्रैल 1993 से पूरे देश में पंचायती राज व्यवस्था लागू की।उन्होंने ही 1989 में महत्वाकांक्षी जवाहर रोजगार योजना शुरू की थी, जिससे पूरे भारत में गरीब लोगों को रोजगार के अवसर मिले। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी का आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ