बेतिया मे उद्योग संवाद-सह-जागरूकता कार्यक्रम का होगा आयोजन।





बेतिया 08 सितम्बर। बेतिया मे 15 सितंबर को बेतिया समाहरणालय सभाकक्ष में उद्योग संवाद-सह-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस कार्यक्रम में नये एवं पुराने सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। साथ ही उद्यम शुरू करने तथा संचालित करने में आने वाली समस्याओं का निपटारा भी किया जायेगा।


उक्त कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के उदेश्य से आज जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। इस अवसर पर महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, श्री अनिल कुमार सिंह, उद्योग विस्तार पदाधिकारी, श्री राजीव रंजन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 


जिलाधिकारी ने कहा कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा-प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैण्डअप इंडिया, बिहार स्टार्टअप नीति, मुख्यमंत्री मध्यम, लघु एवं सूक्ष्म उद्य़म कलस्टर विकास योजना, बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति से तीव्र गति से लाभान्वित किया जाना है। 

   इस हेतु आगामी 15 सितंबर को उद्योग संवाद-सह-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। उक्त कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सभी तैयारियां ससमय पूरी कर ली जाय।

   उन्होंने कहा कि जिले के अधिक से अधिक उद्यमियों को उक्त योजनाओं से लाभान्वित किया जाय तथा उनके समक्ष उद्यम शुरू करने तथा संचालन में आ रही परेशानियों को तत्परतापूर्वक निराकरण किया जाय। उन्होंने निदेश दिया कि जीविका दीदियों को भी उक्त योजनाओं से लाभान्वित किया जाय।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ