काशी राम को स॑विधान का रक्षक तथा पिछड़े समाज का मार्गदर्शन एवं सामाजिक ऊधारक - विजय कश्यप




   
बेतिया,09 अक्टूबर। कांशीराम जी की 16 वीं परिनिर्वाण दिवस
आज बर्बाद सिन्हा पंचायत अंतर्गत कुशवाहा सदन के प्रांगण में मान्यवर कांशीराम साहब की 16वी परिनिरवाण दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया
    गोष्ठी की अध्यक्षता मिसाइल इंजीनियर विजय कश्यप ने की, मुख्य अतिथि कैलाश प्रसाद अध्यक्ष बहुजन क्रान्ति मोर्चा रहे।
   कैलाश प्रसाद जी ने मां.काशी राम साहब को, शोषित पीड़ित समाज का मसिहा बताया
    अध्यक्षीय उद्बोधन में विजय कश्यप जी ने मां काशी राम को  स॑विधान का रक्षक तथा पिछड़े समाज का मार्गदर्शन एवं सामाजिक ऊधारक बताया
    अन्य वक्ताओं में डॉक्टर शशी भूषण, हरेंद्र कुमार कुशवाहा,पुणयदेव यादव, गौरी शंकर राम, हरिशंकर राम, डॉक्टर रामचंद्र राम आदि रहे जबकि भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष ईसतहाक अहमद, एवं प्रभारी डॉ आर,सी,राम, विशिष्ट अतिथि रहे
    परिनिर्रवाण दिवस का आयोजन,बरवत पसराईन, गनौली,पोखरभिनडा, में सम्पन्न हुआ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ