बेतिया, 09 नवम्बर। पश्चिम चम्पारण जिले के मैनाटाड़ ब्लॉक स्थित इनरवा बाजार में इंडो नेपाल बार्डर रोड के निर्माण के लिए पुरानी सड़क की जमीन को छोड़कर साम्प्रदायिक भावना से ईदगाह की जमीन में सड़क बनाने के विरुद्ध भाकपा (माले) और इंसाफ मंच ने सिकटा विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता के नेत्तृत्व में आज 9 नवम्बर से अनिश्चित कालीन धरना सुरू कर दिया है।
उपर्युक्त मामला बिहार राज्य के पश्चिम चम्पारण जिला स्थित इनरवा बाजार से गुजर रही इंडो नेपाल बार्डर रोड में निर्माण कार्य में साम्प्रदायिक भावना से ईदगाह की जमीन में सड़क बनाने से संबंधित है। सिकटा विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने सभा को सम्बोधित करते हुए चिंता व्यक्त किया कि बिहार में आज धर्मनिरपेक्ष सरकार है। लेकिन इनरवा में सड़क की पर्याप्त जमीन रहने के बावजूद एक तरफ सड़क की पुरानी जमीन को छोड़कर ईदगाह की जमीन में सड़क बनाया जा रहा है, जो अन्याय पूर्ण है। उसी बाजार में कुछ जगहों पर सड़क की जमीन 70 फीट रखी गई है। लेकिन ईदगाह के सामने 100 फीट जमीन रखी गई है। उसमें भी सटी हुई पुरानी सड़क की जमीन को छोड़कर वहाँ आरेखन बनाया गया है।आगे कहा कि सांप्रदायिक मानसिकता से प्रेरित होकर वहाँ कमजोर अल्पसंख्यक समाज की जन भावनाओं के विरुद्ध युद्ध स्तर पर सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है, इस अन्याय के खिलाफ अमनपसंद जनता चुप नहीं बैठेगी, जिला प्रशासन को समझना चाहिए,
विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव, पुर्व मुखिया महमद नेशार ने मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र दिया जो इस प्रकार है
1. इनरवा में इंडो नेपाल बार्डर रोड के निर्माण कार्य को तत्काल रोका जाय और सटी हुई पुरानी सड़क को भी आरेखन में शामिल किया जाय । बाजार में अन्य जगहों की तरह 70 फीट किया जाय।
2. ईदगाह के सामने सड़क की चौड़ाई इनरवा बाजार में अन्य जगहों की तरह 70 फीट किया जाये
3. साम्प्रदायिक भावना से ईदगाह की जमीन में सड़क निर्माण कार्य कराने वाले सड़क निर्माण विभाग के पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाय। 4. देश में सभी नागरिकों के समान भाव से देखे जाने के संवैधानिक अधिकार की सुरक्षा प्रदान की जाय ।
सभा कि अध्यक्ष किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव ने किया, सभा को इंकलाबी नौजवान सभा जिला अध्यक्ष फरहान राजा, खेत मजदूर सभा जिला अध्यक्ष संजय राम, इंसाफ़ मंच नेता महमद नेशार, किसान महासभा नेता सुरेश दूजे, भाकपा-माले नेता सुरेन्द्र चौधरी महमद राजा, महमद दरोगा आदि नेताओं ने भी सम्बोधित किया।
0 टिप्पणियाँ