पश्चिम चंपारण के ब्लॉक में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा - खेल पदाधिकारी

 



    बेतिया, 16 दिसंबर।  वार्षिक दक्ष विद्यालय खेल प्रतियोगिता की समीक्षात्मक बैठक असंतोषजनक- जिला खेल पदाधिकारी। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना तथा जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण के संयुक्त तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय वार्षिक दक्ष विद्यालय खेल प्रतियोगिता 22 -23 दिनांक 22- 29 दिसंबर 2022 तक पश्चिम चंपारण जिला के विभिन्न प्रखंडों में तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है ।उक्त प्रतियोगिता के संबंध में जिलाधिकारी सह अध्यक्ष आयोजन समिति पश्चिमी चंपारण के पत्रांक दिनांक व पत्रांक दिनांक के आलोक में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रतियोगिता संपन्न कराने हेतु पत्र निर्गत किया जा चुका है। उसी के संदर्भ में कल दिनांक 15 दिसंबर 2022 को सायं 5:00 बजे सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा वार्षिक दक्ष खेल प्रतियोगिता की तैयारी हेतु जूम मीटिंग आयोजित की गई। बारी-बारी से सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की तैयारी हेतु समीक्षा बैठक की गई। वार्षिक  दक्ष विद्यालय खेल में बेहतर कार्य नहीं करने वाले सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर नाराजगी जताते हुए उच्च अधिकारी के माध्यम से जवाब तलब करने हेतु जिला खेल पदाधिकारी द्वारा बात कहीं गई है। उन्होंने समीक्षा में पाया कि कोई भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभी तक प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में विभागीय गाइडलाइन के अनुसार समिति का गठन नहीं किए  है तथा अपने अपने प्रखंड अंतर्गत सभी कोटि के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को खेल के संबंध में बैठक अथवा पत्र भी नहीं जारी किया गया है। यह उच्च अधिकारी के आदेश की अवहेलना प्रतीत होती है। मेरे द्वारा किया गया जूम मीटिंग में संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा खेल की समीक्षात्मक बैठक में गंभीरता से नहीं लिया गया है। विजय कुमार पंडित जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड स्तरीय वार्षिक दक्ष खेल प्रतियोगिता में अगर सभी कोटि के विद्यालयों के खिलाड़ियों का शत प्रतिशत सहभागिता का नहीं हुआ तो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर गाज गिरना तय है। जिला खेल पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जो मीटिंग द्वारा लिया उस खेल समीक्षात्मक बैठक में अनुशासनहीनता  भी देखने को मिला ।यहां बताते चलें कि इस तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में अंडर-14 ,17 ,19 आयु वर्ग, कक्षा 6 से बारहवीं तक के बालक बालिका खिलाड़ियों की सहभागिता बृहद पैमाने पर उच्च, उच्चतर माध्यमिक, राजकीय अंबेडकर,  परियोजना बालिका,  महाविद्यालय , मध्य कस्तूरबा विद्यालय, निजी आदि विद्यालयों के भी बालक -बालिका खिलाड़ियों की सहभागिता होनी है। इसमें खो- खो ,कबड्डी ,कुश्ती, फुटबॉल , बैडमिंटन वॉलीबॉल एथलेटिक्स कुल 7 अनिवार्य खेल विधा  तथा इसके अतिरिक्त 9  चिन्हित  खेल विधा यथा बास्केटबॉल ,टेबल टेनिस, क्रिकेट, योग, शतरंज ,कराटे, वूशू भारोत्तोलन, तैराकी को भी प्रखंड स्तर पर प्राथमिकता के आधार पर कराया जाना है। अगर खेल की तैयारी में कार्य प्रगति नहीं होती है तो सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से जिलाधिकारी महोदय के स्तर से जवाब तलब भी किया जाएगा। अभी तक उन लोगों के द्वारा न खेल मैदान का चयन किया गया है और न हीं सभी पीटीआई अथवा न ही सभी एचएम का बैठक भी  किया गया। जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि बदलाव का सबसे अच्छा माध्यम खेल  है जिससे समाज के अंतिम पायदान तक के बालक बालिका तक पहुंचाना होगा ।  सरकार द्वारा चलाई जा रही खेल योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए हर विद्यालय में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना अति आवश्यक है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ