सुमित कुमार पद्म श्री अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुए।

  





 चम्पारण (बिहार)।   गोल्ड मेडलिस्ट सुमित कुमार ने यूं तो पढ़ाई क्षेत्र में  अपनी एक विशेष पहचान बनाई है. कई दफे जिले को गौरवान्वित होने का मौका भी दिया है. लेकिन इस बार सुमित के कामों को भारत सरकार ने भी माना है. जी हां सुमित कुमार को देश के सबसे बड़े सम्मान पद्म श्री के लिए नॉमिनेट किया गया है। 

आपको बता दें कि पद्म श्री अवार्ड भारत सरकार की तरफ से देश का नाम रौशन करनेवाले और अपने क्षेत्र में कुछ विशेष करने वाले लोगों को मिलता है. हर साल की तरह इस साल भी देशभर से विशिष्ट लोगों को नॉमिनेट किया गया है जिसमे सुमित कुमार को भी शामिल किया गया है. ये अवार्ड भारत के राष्ट्रपति के द्वारा पद्म श्री विजेता के नामों की घोषणा की जाएगी. सुमित कुमार को ये अवार्ड शिक्षा के क्षेत्र में देने के लिए नॉमिनेट किया गया है. *गोल्ड मेडलिस्ट सुमित कुमार का  कहना* है कि कभी सोचा नहीं था कि भारत सरकार की तरफ से मुझे नॉमिनेट भी किया जाएगा. लेकिन मेरे लिए ये ही किसी सम्मान से कम नहीं है. समाज के प्रति मेरी जो जिम्मेदारी है मैंने निभाने की पूरी कोशिश की. पर मेरी मेहनत, त्याग और तपस्या को भारत सरकार ने समझा, मुझे उस योग्य समझा ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मै इसे हीं अपनी सबसे बड़ी उपलब्धी मानता हूँ। 

   वहीं सुमित कुमार की इस खबर को सुनकर उनके परिवार वाले और दोस्त काफी खुश हैं. सुमित के पिता का कहना है कि जब इसने  पढ़ाई मे कदम रखा तो मुझे तनिक भी विश्वास नहीं था की ये अपने करियर में आगे बढ़ेगा, लेकिन अब मुझे मेरे बेटे पर गर्व होता है. इसने मेरा ही नहीं बिहार का मान बढ़ाया है.इससे पहले भी सुमित को कई राष्ट्रिय और अन्तराष्ट्रीय सम्मान भी मिल चुका है। 


 मैथमेटिक्स सुमित कुमार (गोल्ड मेडलिस्ट) को मिले सम्मान। 

* सितंबर 2019 मे श्री आर रमणन मिशन डायरेक्टर, अटल इनोवेशन मिशन नीति अयोग, भारत सरकार की ओर से इनोवेशन और रोबोटिक्स के क्षेत्र में प्रशंसा पत्र

* सितंबर 2019 को जेडआईआईईआई, एचडीएफसी बैंक व श्री अरविंद सोसाइटी द्वारा रचनात्मक एवं प्रयोगात्मक शिक्षण प्रणाली के लिए सराहना प्रशंसा पत्र

* 2019 में शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी का बेहतर इस्तेमाल करते हुए बच्चों का सर्वांगीण विकास के लिए इंडियन एजुकेशन अवाॅर्ड 2019 से सम्मानित

* 2018 में कम समय में शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड दुबई द्वारा शिक्षक सम्मान

* 2019 में शिक्षा मे तकनीकी विधि द्वारा सक्रिय शिक्षा पर जोर देने के लिए आईआईटी दिल्ली की ओर से प्रशंसा पत्र 

* 2019 में शिक्षा मे तकनीकी विधि द्वारा सक्रिय शिक्षा पर जोर देने के लिए आईआईटी कानपुर की ओर से सम्मानित

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ