बेतिया मे वाल्मीकि प्रेस ट्रस्ट व क्लब के सदस्यों ने इस ठंड मे आलाव की व्यवस्था की, रहगिरो ने धन्यवाद कहा

 




बेतिया, 05 जनवरी।  बिहार के पश्चिम चंपारण जिला मे  ठंड की कहर बढ़ती जा रही है, नगर से ग्रामीण क्षेत्रो में लोग ठंड के कहर की मार झेलने में असमर्थ है, वही मौसम विभाग की बात कहे तो विभाग ने बताया कि आगामी कुछ दिनों तक ठंड का प्रकोप  वर्तमान परिस्थितियों से भी अधिक बढ़ सकती है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे हालातो को देखते हुए पत्रकारों का संगठन बाल्मीकि प्रेस क्लब ए यूनिट ऑफ बाल्मीकि प्रेस ट्रस्ट ने ठंड से निजात के लिए नगर निगम के विभिन्न जगहो पर अलावा कि व्यवस्था की, बता दें कि मंगलवार की संध्या बाल्मीकि प्रेस क्लब ए यूनिट ऑफ बाल्मीकि प्रेस ट्रस्ट से जुड़े पत्रकारों व कार्यकर्ताओं ने नगर निगम, बेतिया व अभी-अभी ग्रामीण क्षेत्र से नगर निगम हुए विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कि है, प्रतिवर्ष पत्रकारों का यह संगठन ऐसी सामाजिक कार्यों को करते आ रहा है चाहे जरूरतमंदों को भोजन की व्यवस्था हो या बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध कराना या ठंड से राहत पाने हेतु गर्म कपड़े को उपलब्ध कराना, ट्रस्ट के सचिव निरंकार भास्कर ने बताया कि हमेशा की तरह इस बार भी हमारी संस्था ने सामाजिक कार्यो के लिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है संस्था के सदस्यों की बैठक में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि उन राहगीरों को सिर्फ आलाव की व्यवस्था ही राहत दिला सकती है, वही ट्रस्ट के विधि सलाहकार सह उप सचिव आदर्श श्रीवास्तव ने बताया कि राहगीरों सहित आम जन, मजदूर व मजबूरों के लिए ठंड में काम करना अपने जीवन यापन के साथ उनके परिवारों का जीवन यापन उन मजदूरों के द्वारा ही होता है जो सड़को पर मजदूरी कर रहे है, ऐसे हालात में उन असहायों को आलाव ही सहायता के रूप में वरदान साबित हो सकता है, जिसके तहत यह आलाव की व्यवस्था की गई। वही ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे इस प्रकार के प्रयास कि आम जनों सहित राहगीरों व मजदूरों ने सराहना की। मौके पर क्लब के अध्यक्ष धर्मेद्र तिवारी, कोषाध्यक्ष अतुल कुमार संगठन सचिव जय किशोर शर्मा, सहायक सचिव राणा प्रताप गुप्ता, , मीडिया प्रभारी शेखर सोनी, उपाध्यक्ष अश्वनी सिंह, सहायक विधि स्लाहकार रवि कुमार, नवीन कुमार ,मिथिलेश कुमार ,सुमित कुमार ,सत्यम सिंघानिया ,

   इंजीनियर धर्मेश कुमार, सोनू भारद्वाज, धर्मेंद्र सोनी, राकेश कुमार, विनय कुमार ,समेत विभिन्न प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े प्रेस ट्रस्ट के पत्रकार सदस्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ