(वर्ल्ड न्यूज फीचर नेटवर्क)
बेतिया (बिहार), 23 फरवरी। देश के केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के आगमन पर बेतिया भाजपा पूर्वी नगर मंडल की एक आवश्यक बैठक मंत्री सह प्रवक्ता कार्तिकेय कुमार मिश्रा के निवास स्थान भगवती नगर पर की गई। बैठक में अमित शाह के आगमन पर प्रत्येक बुथ के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करने की अपील की गई। सभी सम्मानित बुथ अध्यक्षों को सूचना करने से लेकर सभी कार्यकर्ताओं को सभा में उपस्थित रहने के लिए आमंत्रित किया गया। मंडल अध्यक्ष राधेश्याम पटेल ने कहा कि आगामी 25 फरवरी को लौरिया के साहु जैन उच्च विधालय में ऐतिहासिक जनसभा होनी है। जिसके लिए बेतिया नगर मंडल अमित शाह जी के स्वागत के लिए तन मन से लगा हुआ है। मंडल मंत्री सह प्रवक्ता कार्तिकेय कुमार मिश्रा ने मंडल अंतर्गत आमंत्रण पत्र भी वितरित किए तथा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को रैली को सफल बनाने हेतू आग्रह किया। बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष प्रेमचंद्र साह,जितेन्द ठाकुर,मिठु कुमार, मेराज अली, विकास कुश्वाहा,मंत्री रणधीर वर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा संयोजक मोबारक अली, गौरीशंकर आदि उपस्थित थे।
1 टिप्पणियाँ
बहुत सुंदर
जवाब देंहटाएं