बेतिया मे खेलो इंडिया योजना के तहत accreditation सेंटर की स्थापना हेतु मांग तेज हुई।

 

 बेतिया, 05 मई।  खेलो इंडिया योजना के तहत accreditation centre  की स्थापना हेतु मांग की गई प्रस्ताव। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के तहत बिहार प्रदेश के हरेक  जिले में एक accreditation centre की स्थापना की जानी है, इसमें कुल बीस खेल विधाओं यथा तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कबड्डी, रोइंग, निशानेबाजी, तैराकी, टेबल टेनिस, फुटबॉल, जिमनास्टिक, जूडो, खो- खो, कबड्डी, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, साइकिलिंग, तलवारबाजी, भारोत्तोलन, वॉलीबॉल एवं कुश्ती में जिले के विभिन्न निजी स्पोर्ट्स एकेडमी में एक accreditation centre की स्थापना हेतु expression of interest विहित  प्रपत्र में एनेक्सचर एक से बारह तक मूल रूप में भरकर विवेच्य एकेडमी द्वारा जिला खेल कार्यालय पश्चिमी चंपारण को उपलब्ध कराया जाना है। विदित है कि भारतीय खेल प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा accreditation centre में इस योजना के तहत प्रशिक्षण निकट भविष्य में जिले के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी। इसके लिए खेलो इंडिया योजना अंतर्गत संबंधित निजी एकेडमी से अनुबंध करने के बाद ज़िले के उदयमान खिलाड़ी उक्त प्रशिक्षण एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। विभाग द्वारा स्वीकृति उपरांत खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत निर्धारित राशि संबंधित एकेडमी को उपलब्ध कराई जाएगी। विजय कुमार पंडित जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि ज्योंहि निजी एकेडमी द्वारा उक्त विधा का विधिवत प्रपत्र मूल रूप में भरकर आने के उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा कला ,संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार, पटना को भेजा जाएगा। विभाग द्वारा जांचोपरांत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के खेलो इंडिया योजना को भेजा जाएगा ।यहां बताते चलें कि निजी एकेडमी द्वारा विहित प्रपत्र में एकेडमी का नाम, एकेडमी की प्रारंभिक वर्ष -तिथि, लोकेशन, राज्य व एन एस एफ द्वारा पंजीकृत संख्या, मोबाइल  की गई प्रस्ताव। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के तहत बिहार प्रदेश के हरेक  जिले में एक accreditation centre की स्थापना की जानी है, इसमें कुल बीस खेल विधाओं यथा तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कबड्डी, रोइंग, निशानेबाजी, तैराकी, टेबल टेनिस, फुटबॉल, जिमनास्टिक, जूडो, खो- खो, कबड्डी, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, साइकिलिंग, तलवारबाजी, भारोत्तोलन, वॉलीबॉल एवं कुश्ती में जिले के विभिन्न निजी स्पोर्ट्स एकेडमी में एक accreditation centre की स्थापना हेतु expression of interest विहित  प्रपत्र में एनेक्सचर एक से बारह तक मूल रूप में भरकर विवेच्य एकेडमी द्वारा जिला खेल कार्यालय पश्चिमी चंपारण को उपलब्ध कराया जाना है। विदित है कि भारतीय खेल प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा accreditation centre में इस योजना के तहत प्रशिक्षण निकट भविष्य में जिले के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी। इसके लिए खेलो इंडिया योजना अंतर्गत संबंधित निजी एकेडमी से अनुबंध करने के बाद ज़िले के उदयमान खिलाड़ी उक्त प्रशिक्षण एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। विभाग द्वारा स्वीकृति उपरांत खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत निर्धारित राशि संबंधित एकेडमी को उपलब्ध कराई जाएगी। विजय कुमार पंडित जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि ज्योंहि निजी एकेडमी द्वारा उक्त विधा का विधिवत प्रपत्र मूल रूप में भरकर आने के उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा कला ,संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार, पटना को भेजा जाएगा। विभाग द्वारा जांचोपरांत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के खेलो इंडिया योजना को भेजा जाएगा ।यहां बताते चलें कि निजी एकेडमी द्वारा विहित प्रपत्र में एकेडमी का नाम, एकेडमी की प्रारंभिक वर्ष -तिथि, लोकेशन, राज्य व एन एस एफ द्वारा पंजीकृत संख्या, मोबाइल संख्या, ईमेल ,कोचिंग स्टाफ, एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ, प्रशिक्षुओ की संख्या, खेल मैदान की एरिया, आउटडोर व इनडोर स्टेडियम, प्रकाश की व्यवस्था, स्पोर्ट्स उपकरण, ऑडियो- वीडियो, प्राथमिक उपचार ,योग अनुदेशक, डाइनिंग रूम ,शिक्षण सुविधा, आवासीय सुविधा ,स्पोर्ट्स साइंस आदि का विस्तृत ब्यौरा दिया जाना है। जिला पदाधिकारी पश्चिम चंपारण द्वारा जिले के  सभी बीस खेल विधाओं के जिला खेल संघों के सचिवों से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की खेलो इंडिया के तहत accreditation centre खोले जाने हेतु विहित प्रपत्र में प्रस्ताव की मांग की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ