जागरूकता से ही समाप्त होगी टीबी बीमार

  




बेतिया, 27 मई।  जिला स्थित मझौलिया ब्लॉक के रामनगर बनकट पँचायत स्तिथ हेल्थ एवं वेलनेस केंद्र पर टीबी बीमारी उन्मूलन को लेकर आशा कार्यकर्ता,जीविका दीदियों,पीआरआई के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।केएचपीटी के सहयोग से आयोजित इस बैठक में  सीएचओ डोर्थी शर्मा ने बताया कि दो हफ्ते या उससे ज्यादा समय तक खांसी, बलगम के साथ खून का आना, शाम को बुखार आना या वजन कम होना की शिकायत हो तो उसे तुरंत नजदीक के सरकारी अस्पताल में ले जाकर जांच कराने की सलाह दें ये टीबी के लक्षण हैं।उन्होंने बताया कि सभी सरकारी अस्पताल में टीबी की जांच और इलाज पूरी तरह मुफ्त है।वही केएचपीटी के सामुदायिक समन्यवक डॉ घनश्याम ने बताया कि टीबी साबित हो जाने पर टीबी मरीज को सरकार के द्वारा निःशुल्क दवा के साथ साथ हर माह पांच सौ रुपये की राशि पोषण सहायत योजना के तहत पौष्टिक भोजन के लिए दी जाती है।डॉ घनश्याम ने कहा कि आपसी समन्यव और जागरूकता  से ही टीबी बीमारी को दूर की जा सकती है।वही आशा फेसिलिटेटर अनु कुमारी ने कहा की जो भी प्रवासी लोग है अगर उनको टीबी संबंधित कोई भी लक्षण दिखाई दे तो तुरंत अपनी जांच निश्चित रूप से कराने की सलाह आशा कार्यकर्ता अपने गृह भ्रमण के दौरान देंगी।बैठक में एएनएम संगीता कुमारी,आशा कार्यकर्ता सबीना अंजुम,खुश्बू खातून,मनोरमा देवी वार्ड सदस्य रेणु देवी आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ