बेतिया, 28 नवंबर। जीविका के माध्यम से जीवन शैली से संबंधी गैर संचारी बीमारी जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह एवं बच्चों मे कुपोषण जैसी बीमारियों के लक्षण एवं इसके सम्भावित खतरे के बारे में सामुदायिक पोषण संसाधन सेवी और एच. एन. एम आर. पीं. को दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण फकीराना सिस्टर सोसायटी बेतिया मे दिया गया। जीविका के प्रबंधक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता ने प्रशिक्षण देते हुए बताया जीविका के सामुदायिक पोषण संसाधन सेवी को संचारी बीमारी जैसे मधुमेह और उच्च रक्तचाप की मशीन से ब्लड प्रेशर और मधुमेह की जाँच करने पर ट्रेनिंग दिया गया है। प्रबंधक ने बतया की प्रशिक्षण के उपरांत केडर स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन और संकुल संघ की जीविका दीदियों एवं उनके परिवार के सदस्यों की सेहत की जाँच नियमित रूप से करेंगी। ।उच्च रक्त चाप और मधुमेह की शिकायत होने पर नजदीकी प्राथमिक स्वस्थ केंद या वेलनेस सेंटर से परामर्श लेने की सलाह देंगी और अगर केडर जाँच मे यह पाते हैं कि उक्त रक्तचाप और मधुमेह होने की प्रबल संभावनायें है तो उन्हें सही खान - पान और व्यायाम करने की सलाह देंगी।
पी. सी. आई. के प्रोग्राम ऑफिसर श्रीं पंकज कुमार ने बच्चों में कुपोषण विषय पर विस्तृत जानकारी दी। स्वास्थ्य केडरो को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बच्चों के वज़न, उम्र और लंबाई के हिसाब से बच्चे कुपोषित है या स्वस्थ्य हैं को केडर प्रशिक्षण के बाद आसानी से निर्धारित कर सकते है। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि एक से पाँच वर्षो के बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान देना बहुत जरूरी है क्योंकि शारीरिक और बौधिक विकास की दर इस उम्र सीमा में अधिक होती जिसका असर उनके आने वाले भविष्य पर पड़ता है। प्रशिक्षण के बाद सभी जीविका के केडर को ब्लड प्रेशर मशीन, ग्लूकोमीटर, वेइंग मशीन दी गई.
0 टिप्पणियाँ