रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित उत्सव में हवन पूजन का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में किया गया।

 

बेतिया,22 जनवरी। “राम जन जन के हृदय में निवास करते है” इस उक्ति को वास्तविकता में और धरातल पर प्रत्यक्ष रूप से देखने को आज हमें मिला। गांव-गांव, शहर-शहर ,बालक हो या वृद्ध, छात्र हो या शिक्षक सब, धरती हो या अंबर सब राममय। इन्हीं बातों को चरितार्थ करते हुए सरस्वती विद्या मंदिर, बरवत सेना, बेतिया का संपूर्ण परिसर भगवामय हो गया था ।छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिका सब भगवा रंग में रंगे थे,रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित उत्सव में हवन पूजन का आयोजन विद्यालय में किया गया था। सर्वप्रथम भगवान श्री राम एवं उनके अनन्य भक्त श्री हनुमान जी पूजा  हुआ, तत्पश्चात सुंदरकांड का पाठन हुआ,इसमें भाग ले रहे थे, राजेश मिश्र, पवन सिंह इत्यादि।
इसी ईटबीच विभाग निरीक्षक अनिल राम, प्रधानाचार्य  विनोद कुमार, प्रभारी प्रधानाचार्य प्राथमिक खंड  अवधेश श्रीवास्तव एवं अन्य आचार्य  राम नरेश सिंह, लखींद्र सिंह, जय किशोर सिंह राजकुमार जी, प्रवीण श्रीवास्तव, विमलेश सिंह, इंदु भूषण, संदीप झा झा, अमृता सिंह, वंदना पांडे, श्वेता कुमारी, शिल्पी वर्मा इत्यादि के नेतृत्व में एक शोभायात्रा विद्यालय से निकल  कर बरवत गांव का गली गली परिभ्रमण एवं राम नाम का निरंतर उद्घोष करते हुए करीब एक घंटा परिभ्रमण करते हुए विद्यालय परिसर में वापस प्रवेश किया ।तत्पश्चात छात्र-छात्राओं में प्रसाद स्वरूप मिष्ठान  का वितरण कर, उन्हें अवकाश दिया गया। सुंदरकांड के पाठन के उपरांत हवन किया गया, जिसमे सभी आचार्य एवं आचार्या भाग लिए। अंत में श्री राम जी एवं श्री हनुमान जी की आरती संपन्न हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ