बेतिया मे वार्षिक खेल प्रतियोगिता 2024 की तैयारी शुरू

 


बेतिया, 02 मई। खेल विभाग,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता वितीय वर्ष 2024 -25 माह जुलाई -अगस्त  में होना प्रस्तावित है ।विजय कुमार पंडित जिला खेल पदाधिकारी ने बताया बेतिया अनुमंडल के सभी प्रखंडों यथा बेतिया ,मझौलिया, नौतन, चनपटिया, योगापट्टी , बैरिया के सभी मध्य, उच्च, उच्चतर माध्यमिक ,परियोजना बालिका, निजी अर्थात सीबीएसई ,आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पदस्थापित  शारीरिक शिक्षकों तथा शारीरिक स्वास्थ्य अनुदेशकों की गैर आवासीय एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन खेल भवन- सह व्यायामशाला भवन बेतिया के कांफ्रेंस हॉल में  गुरुवार को संपन्न हो गया। ग्रामीण स्तर पर युवक- युवतियों में खेल के प्रति जागरूकता कैसे पैदा किया जाए तथा उनकी प्रतिभा को कैसे सामने लाया जाए । सेमिनार के माध्यम से अधिक से अधिक सहभागिता बढ़ाने पर सभी शारीरिक शिक्षकों को जोर दिया गया ।खेल के क्षेत्र में युवाओं में लगन और प्रतिभा की कमी नहीं है ।आज खेल के क्षेत्र में युवाओं को  मुख्य धारा में कैसे जोड़ा जाए तथा आगामी वार्षिक खेल कार्यक्रम के संचालन व आयोजन हेतु सभी शारीरिक शिक्षकों को कैसे तकनीक में दक्ष बनाया जाए। इस सेमिनार में विशेष रूप से विचार विमर्श हुआ तथा इस बात की सहमति बनी कि  आगामी माह में सभी शारीरिक शिक्षकों को अपनी- अपनी खेल में अभिरुचि के अनुसार तीन दिवसीय रेफरी अफिशिएटिंग कोर्स का आयोजन खेल भवन- सह व्यायामशाला  भवन बेतिया में किया जाए। शिक्षा के साथ सरकार का खेलों पर भी विशेष फोकस है ।ऐसे में बच्चों को खेल के प्रति आकर्षित करने, उनकी मेघा को निकालने का यह बेहतर अवसर है ,लेकिन इसके लिए शारीरिक शिक्षकों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है ।उन्होंने आगे बढ़कर खेल के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित करने तथा स्कूलों में फिजिकल एक्टिविटी को बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होंने सभी सारी शिक्षकों को आगाह किया कि इस वित्तीय वर्ष में खिलाड़ियों का पंजीयन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा ।अतः सभी खिलाड़ियों को आधार कार्ड, पिछले वर्ष अंक प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र आदि तैयार रखें ताकि ऑनलाइन के समय किसी तरह खिलाड़ियों को परेशानी ना हो।  बेतिया अनुमंडल के सभी प्रखंडों में पदस्थापित शारीरिक शिक्षकों की संख्या लगभग 90 के करीब रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ