Social News: समाज से गहरा लगाव रखते है आशीष चोपड़ा समाज सेवी।


Meri Pehchan / Report By अमानुल हक़ 

समाजसेवी डॉ. आशीष चोपड़ा एक प्रसिद्ध व्यक्ति हैं। आज कल के समय में समाज से वंचित लोगों की मदद करने में उनकी एक  अलग मिशाल है। चाहे वह रक्तदान हो या पेड़ लगाना, शिक्षा हो, मुफ़्त भोजन, कपड़े और किताबें बांटना साथ ही हर साल वे बुज़ुर्गों को मुफ़्त कंबल बांटते हैं।


   समाज सेवी डॉ. आशीष चोपड़ा पिछले कुछ सालों में उन्होंने 72 बार रक्तदान किया है, 250 से ज़्यादा पेड़ लगाए हैं और अपने शरीर के सभी अंगों को दान कर दिया है।


उनकी कुछ उपलब्धियाँ हैं जैसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक,

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, पद्म श्री नामांकित, महात्मा गांधी सम्मान, कर्मवीर पदक, कल्पना चावला लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवार्ड इत्यादि से सम्मानित हो चुके है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ