Bihar: फकिराना सिस्टर्स सोसाइटी द्वारा संचालित डब्लूoएनo सीo बीo परियोजना के तहत जिला स्तरीय बहुहितभागी कार्यशाला का आयोजन।

Meri Pehchan / Report By शाहीन सबा 

बेतिया। मंगलवार को फकिराना सिस्टर्स सोसाइटी बानुछापर,बेतिया द्वारा संचालित डब्लूoएनo सीo बीo परियोजना के तहत जिला स्तरीय बहुहितभागी कार्यशाला का आयोजन शेप सभागार के प्रांगण मे किया गया 

     कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था निदेशिका सिo सरोज लकड़ा, सिo मेरी एलिस जिला पशुपालन विभाग डॉ विजय कुमार चौधरी डीo आईo सीo के क्षेत्रीय प्रसार पदाधिकारी शैलेन्द्र पासवान  नगर निगम के एम्बास्टर नीरज गुप्ता चाइल्ड लाइन के पूर्ब निदेशक शंभू मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।

कार्यक्रम मे आये अतिथियों एवं प्रतिभागियो को स्वागत करते हुए संस्था निदेशिका सिo सरोज लकड़ा ने कहा की जिला स्तरीय बहुहीतभागी कार्यशाला से प्रेरणा लेकर जाना है आप अपनी क्षमताओं को पहचाने एवं अपने हक अधिकार के लिए संघर्ष करके प्राप्त करे। परियोजना समन्वयक मo कलाम अंसारी ने कहा की कार्यक्रम समाप्ति की ओर है कार्यक्रम स्थायित्व मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे तभी कार्यक्रम सफलता पायेगी। जिससे कार्यक्रम चाइल्ड लाइन के पूर्व निदेशक शंभू मिश्रा ने कहा की परिवार, समाज मे बदलाव लाना है तो बच्चो को शिक्षा से जोड़ना होगा पिरामल फाउंडेशन के राजू सिंह ने कहा की अपने आप को समझे एक दूसरे को मदद करे जो किशोरी पढ़ाई छोड़ चुकी है उनका नामांकन अगले साल कराकर शिक्षा परियोजना से मिलने वाले लाभ को दिलवाकर किशोरियों को सबल बनाये। युवा कौशल विभाग के जिला प्रबंधक सकील ने कहा की बिहार सरकार के योजना के तहत सभी प्रखंड मे कम्प्यूटर की शिक्षा दी जाती है आप लोग अपने बच्चो को कम्प्यूटर की शिक्षा जरूर दिलवाये और इसका लाभ उठाये। नगर निगम एम्बास्टर नीरज गुप्ता ने कहा की शिक्षा के साथ पर्यावरण को बचाना बहुत जरूरी है एक व्यक्ति को  स्वस्थ्य रहने के लिए 18 पेड़ की जरूरत होती है आप लोग कम से कम एक पेड़ निश्चित लगावे। 

डी आई सी के क्षेत्रीय प्रसार पदाधिकारी शैलेन्द्र ने कहा की रोजगार के लिए अनेक योजनाए चला रही है विश्व कर्मा योजना, मुख्यमंत्री उधमी योजना के तहत आवेदन कर इसका लाभ उठाकर रोजगार कर परिवार की आमदनी बढ़ाये अपने परिवार को सबल बनाये। जिला पशुपालन विभाग के डॉ विजय कुमार चौधरी ने कहा की गरीबो के उथान के लिए बकरी पालन योजना चल रही है दस बकरी एक बकरा बीस बकरी दो बकरा सौ बकरी पांच बकरा पालने की योजना चल रही है अनुसूचित जन जाति, अनुसूचित जाति के लिए पचहत्तर प्रतिशत एवं सामान्य जाति के लिए पचास प्रतिशत अनुदान सरकार के द्वारा दी जाती है आप लोग आवेदन कर इसका लाभ उठावे बकरीपाल कर अपने परिवार की आमदनी बढ़ावे। सिo मेरी एलिस ने कहा की दस वर्ष पहले जो बीज लगाई थी उसका फल आज मिल रहा है। वरिष्ठ पत्रकार अमानुल हक ने कहा की समाज मेबदलाव लाने के लिए पत्रकार बंधु समस्या को उजाकर कर सरकार को समस्या से अवगत कराकर समाधान मे सहयोग करते है l सिo मृदुला के द्वारा धन्यवाद  दिया गया परियोजना कार्यकर्ताओ के द्वारा परियोजना गीत एवं नारा के साथ कार्यक्रम की समापन की गई l कार्यक्रम को सफल बनाने मे परियोजना समन्वयक कलाम अंसारी एवं परियोजना कार्यकर्ता केविन जी रामपुकार चौधरी, विनोद कुमार रंजन कुमार अनिल पाण्डेय, जैबुन नेशा पिंकी प्रकाश, भारती राकेश, आशिया, नूरजहाँ खातून एवं सुजीत कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ