लेकर रहेंगे सेवाशर्त एवं समान वेतन--केदारनाथ पांडे


 नरकटियागंज। रेलवे प्रवेशिका प्लस टू विद्यालय नरकटियागंज में माध्यमिक शिक्षक वाद संवाद प्रमंडल स्तरीय आयोजित की गई। जिसका प्रारंभ स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर की गई। तत्पश्चात रंगमंच का उद्घाटन माननीय बिहार विधान पार्षद केदारनाथ पांडे द्वारा फीता काटकर किया गया।मंच का संचालन शिक्षक सह लोकप्रिय कवि मुकुंद मुरारी ने किया।माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित प्रमंडल स्तरीय वाद संवाद कार्यक्रम को शुभारंभ माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य अध्यक्ष केदारनाथ पांडे व तमाम शिक्षक पदाधिकारियों द्वारा की गई।अतिथियों के स्वागत में आचार्य जयप्रकाश सागर एवं विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व शॉल तथा फूल मालाओं से की गई।इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य ने मोहम्मद सनाउल्लाह को फूल माला व शॉल तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
वही कॉन्वेशन में एमएलसी ने बताया कि सरकार अगर समान काम समान वेतन की फैसला हमलोगों के पक्ष में नही करती है तो सरकार के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा।एमएलसी ने साफ शब्दों में कहा कि लेकर रहेंगे सेवाशर्त एवं समान वेतन साथ ही उन्होंने बताया कि अगर सरकार शिक्षकों के सम्मान में खड़ी नही होती है तो शिक्षकों के साथ सरकार के खिलाफ मैं भी मैदान में रहूंगा।और मेरा कार्य शिक्षकों को हर हाल में सम्मान दिलाना ही पहली प्राथमिकता होगी।
 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केदारनाथ पांडे, विशिष्ट अतिथि रघुवंश प्रसाद सिंह, देववंश सिंह, विनय मोहन, बागेश्वरी नंदन कुमार, अतुल कुमार, गोपी वल्लभ,राज किशोर पांडे, परशुराम राय,भोट चतुर्वेदी, मुकुंद मुरारी,राजू जेंटलमैन के साथ सैकड़ों शिक्षक, शिक्षिका एवं अन्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ