मज़फ्फरपुर (बिहार),30 जनवरी। गाँधी जी के शहादत दिवस पर साम्प्रदायिक ताक़तों के विरोध में और तीनों किसान विरोधी काले कानून को वापस लेने व किसान आन्दोलन के समर्थक में मुजफ्फरपुर इकाई द्वारा आखरा घाट पर समाजवादी जन परिषद ने धरना का कार्यक्रम किया उक्त धरना में उपस्थित साथी चंचल मुखर्जी , अमरेन्द्र श्रीवास्तव , निर्मल मिश्रा , मुकेश साहनी ,मुख्तार अली शाहनवाज , संतोष साह , बीटू झा , लाल मोहन महतो , विकास साह , रवि कुमार , प्रेम कुमार , विनोद ठाकुर , मनोज गुप्ता , राजेश कुमार , छोटू कुमार , सुनील श्रीवास्तव , पप्पू सिंह , महम्मद क़मर एवं मधुसूदन प्रसाद इत्यादि शामिल रहे ।
0 टिप्पणियाँ