Meri Pehchan / Report By अमानुल हक़
बेतिया, 08 नवम्बर। शनिवार को पश्चिम चंपारण ज़िला मुख्यालय बेतिया स्थित कुड़िया कोठी मैदान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पश्चिम चंपारण इतिहास से जुड़ा हुआ जगह है देश की आजादी में चंपारण की धरती का बहुत बड़ा योगदान है यही पर गांधी जी को महात्मा की उपाधि मिली साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों का नाम भी लिया कहा कि चंपारण संकल्प की धरती है महर्षि वाल्मीकि और सीता मईया की धरती पर भोजपुरी भाषा में प्रणाम किया और कहा कि यहां के लोग हमेशा से न्याय करते आ रहे है। आप सभी को एनडीए के ईमानदार इरादों पर भरोसा भी है। आप सभी को नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर भरोसा भी है। इसी भरोसा पर 06 नवंबर को हुए पहले चरण के मतदान में बिहार के लोगों ने जमकर मतदान किया है। एनडीए की सरकार बिहार में बनाना तय है बस आप लोग 11 नवंबर को जमकर मतदान करे बिहार में विकास ही विकास होगा। मैं ग़रीबी से जी कर आया हूं गरीबी क्या है मैं अच्छी तरह से जानता हूं। मैं यही बेतिया से चुनाव अभियान शुरू किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभाओं को संबोधित करते हुए आगे कहा कि बिहार के लोगों को कुशासन की नहीं विकास और सुशासन की सरकार चाहिए। बिहार के लोग किसी भी कीमत पर जंगल राज को वापस लौटने देना नहीं चाहते हैं। अपने संबोधन में कहा कि राजद ने झूठे वादों का भ्रम फैलाने की कोशिश की है। उनके वादों पर तो खुद कांग्रेस को भरोसा नहीं है, इसलिए वह राजद के घोषणा पत्र की बात भी नहीं करते हैं। सबसे बड़ी जीत के साथ बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। यह चुनाव एनडीए, नीतीश या मोदी नहीं लड़ रहे बल्कि बिहार की जनता लड़ रही है। और लोगो का कहना है कि नहीं चाहिए कट्टा सरकार।
प्रधान मंत्री एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि मोदी जो कहते हैं, उसे पूरा करके दिखाते हैं। अभी गयाजी में बिहार का सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बन रहा है और इसका फायदा इस पूरे बिहार क्षेत्र को होगा। राम मंदिर बनाने की घोषणा की थी और उसे करके दिखा दिया हूं।
श्री मोदी ने कहा कि जंगलराज वालों के पास हर वह चीज है जो निवेश और नौकरी के लिए खतरा है। अभी से बच्चों को रंगदार बनाने की बातें करते हैं। यह लोग खुली घोषणा कर रहे है, भैया की सरकार आएगी तो कट्टा, दोनाली, फिरौती, रंगदारी होगी । इनसे बहुत सतर्क रहना है। कांग्रेस और राजद वाले सत्ता के लिए किसी को भी धोखा दे सकते हैं।
राजद ने कांग्रेस को सिर्फ वही सीटें दीं जहां वह 35-40 सालों से नहीं जीत पाई है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि अनुच्छेद 370 की दीवार गिरा दी। हमने पहलगाम हमले का बदला लेने की बात इसी बिहार की धरती से कही थी। ऑपरेशन सिंदूर में तबाह होते पाकिस्तान को भी यहां के लोगों ने देखा है। करोड़ महिलाओं के खाते में 10-10 हजार डाले गए। साथ ही स्थानीय मुद्दों पर भी अपने संबोधन में चर्चा किया।
आखिर में प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार चुनाव के बाद जुब्बा सहनी के नाम पर योजना शुरू की जाएगी। इससे मछली पालकों को लाभ मिलेगा। बिहार के 1.40 करोड़ माताओं-बहनों के खाते में 10-10 हजार रुपये डाले गये है। इसका भी चुनाव बाद विस्तार किया जाएगा। कांग्रेस वाले छठ पूजा को ड्रामा कहते हैं। छठी मइया की पूजा पूरी दुनिया कर रही है। ऐसा कहकर उन्होंने महिलाओं का अपमान किया है। इस का बदला आप 11 नवंबर को एक-एक वोट एनडीए के पक्ष में देकर लें।
इस चुनावी सभा को एमपी प्रत्याशी स्थानीय नेताओं सहित मंच पर जेडीयू भाजपा के मुख्य कार्यकर्ताओ ने भी संबोधित किया।


0 टिप्पणियाँ