चेन्नई । इंडिया और इंग्लैंड के बीच आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच का सोमवार 15 फरवरी को तीसरा दिन है। तीसरे दिन 54/1 से आगे खेलते हुए भारत की दूसरी पारी 286 रन पर सिमटी। आर अश्विन ने दूसरी पारी में शानदार शतक बनाया और भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 482 रन का विशाल लक्ष्य रखा। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 19 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाए थे।
0 टिप्पणियाँ