सरस्वती विद्या मंदिर बरवत सेना में प्रधानाचार्य ने किया योगदान, विधालय ने किया जोरदार स्वागत


 Meri Pehchan / Report By अमानुल हक़ 

बेतिया, 28 अगस्त। सरस्वती विद्या मंदिर बरवत  सेना बेतिया में गुरुवार को नए प्रधानाचार्य का पहली बार आगमन हुआ। इस अवसर पर यहां के छात्रों ने घोष वाद्य यंत्र के साथ उनका स्वागत किया। इस स्वागत समारोह से अभिभूत प्रधानाचार्य श्री फणीश्वर नाथ ने कहा कि इस विद्यालय को अनुशासन के साथ - साथ जिला में नंबर वन बनाना हमारा लक्ष्य होगा ।उन्होंने बताया कि सभी आचार्यों एवं दीदी जी के सहयोग से इस लक्ष्य को पूरा किया जाएगा|

 यहां बता दें प्रधानाचार्य संघ के तृतीय वर्ष प्रशिक्षित स्वयंसेवक हैं ।वे घोष ,कंप्यूटर ,खेल सहित  विभिन्न विधाओं में परिपूर्ण है। वे उत्तर पूर्व क्षेत्र के खेल प्रभारी भी हैं ।

आप छपरा विद्या मंदिर से स्थानांतरित होकर इस विद्यालय में आए हैं ।

स्वागत समारोह में  विद्यालय के माननीय सचिव श्री उमेश प्रसाद, समिति सदस्य अशोक सिंह ,श्री राम बालक यादव जी शिशु मंदिर के प्रभारी प्रधानाचार्य गौरी शंकर प्रसाद ,छात्रावास अधीक्षक नरेंद्र जी उपस्थित रहे ।विद्या मंदिर प्रभारी प्रधानाचार्य लखींद्र कुमार सिंह ने मंच संचालन किया,घोष शिक्षक श्री इन्दु भूषण झा ने बताया कि नवनियुक्त प्रधानाचार्य घोष के मर्मज्ञ हैं ।आभार ज्ञापन श्री अशोक सिंह जी ने किया उन्होंने उनके  व्यक्तित्व एवं कृतित्व की सराहना करते हुए बताया कि राजगीर विद्या मंदिर का कैसे सृजन कर उसे उच्चतम शिखर पर पहुंचाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ