बेतिया, 14 फरवरी! भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी भवन बेतिया में सबसे पहले आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी, रसोईया, ममता आदि स्कीम वर्करों द्वारा भाकपा-माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता का सबसे पहले अभिनन्द किया गया, फिर जन संवाद सुरू हुआ,
विधानसभा सत्र सुरु होने से पूर्व भाकपा-माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने जनता से संवाद कर ससमस्याओं को सुन रहे हैं,ताकि चालू विधानसभा सत्र में उन सवालों को उठा सकें, इसी क्रम में आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी, रसोईया, ममता आदि स्कीम वर्करों के साथ भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी भवन बेतिया में जनसंवाद का आयोजन किया, भारी संख्या में स्कीम वर्करों ने जनसंवाद में पहुँच कर प्रशासनिक तौर पर किये जा रहे हैरान परेशान से अवगत कराया वही दिल्ली - पटना की सरकार द्वारा शोषण और वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया, विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने घंटों स्कीम वर्करों समस्याओं से रूबरू होतें रहे,उन्होंने कहा कि जिन स्कीम वर्करों के बल पर बिहार और केन्द्र सरकार अपनी पीठ थपथपा रहे हैं मगर स्कीम वर्करों के साथ अन्याय ही अन्य कर रहीं हैं, आगे कहा कि इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ आप तमाम लोग आंदोलन को अगली मंजिल पर ले चले हम आपके आंदोलनों के साथ है हम बिहार विधानसभा के अंदर आपकी सवालों पर संघर्ष करेंगे, सभा के अतिथि बिहार आशा कार्यकर्ता संघ राज्य अध्यक्ष शशि यादव ने कहा कि बिहार आशा कार्यकर्ता संघ के बैनर तले विभिन्न सवालों समस्याओं को लेकर आगामी 16-17 मार्च को बिहार विधान सभा का घेराव करना है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी करने का अहृवान किया, उनहोंने कहा कि कोरोना काल मे भी तमाम स्कीम वर्करों ने अग्रणी भूमिका निभाई, जिसके दौरान कई वर्करों की मृत्यु हो गया, मगर कोरोना काल का भी पैसा नहीं दिया, इतना ही नहीं जब बजट आया है उसमें भी स्कीम वर्करों के बारे कुछ नहीं है, नीतीश सरकार से लम्बे समय से मांग रहा है की आशा कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, मगर नहीं सुन रहीं हैं जिसके खिलाफ 16-17 मार्च को विधानसभा के समक्ष महाधरना होगा, आगे कहा कि हम लोग बाहर से विधानसभा को घेरने के काम करेंगे वही अंदर में भाकपा-माले सहित महागठबंधन के सभी विधायक नितीश सरकार को घेरेंगे, इनके अलावा आशा कार्य कर्ता जिला अध्यक्ष प्रतिमा देवी जिला सचिव श्रीमती शारदा देवी श्रीमती रीना देवी सचिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ संयोजक मंजू देवी रेखा देवी उर्मिला देवी ममता कार्यकर्ता संघ, रसोइयों के साथ हजारों की संख्या में जनसंवाद में महासंघ गुट से संबंध रखने वाले कार्यकर्ताओं ने भाग लिया तथा अपना अपना विचार दिया मुबारक हुसैन जिला सचिव पीएच आरडी सुनील शिव कुमारी देवी उपाध्यक्ष आशा संघ सरोज देवी कोषाध्यक्ष बैजनाथ कुमार विपिन कुमार शिवपूजन पटेल जवाहिर प्रसाद संजय राम गोप गुट जिला सचिव राज किशोर सिंह शशिकांत पांडे श्री बलिस्टर द्विवेदी अशोक कुमार वर्मा,राजकुमार प्रसाद आदि लोगों ने भी सभा को संबोधित किया सभा कि अध्यक्षता और आज जब पथरी कर्मचारी महासंघ गोप गुट के सम्मानित अध्यक्ष राजेंद्र पाठक ने किया
0 टिप्पणियाँ