पश्चिम चंपारण जिले में शीघ्र शुरू होगी डायलसिस की सुविधा।


 




बेतिया, 05 फरवरी।  पश्चिम चंपारण जिलेवासियों को शीघ्र ही डायलसिस की सुविधा जीएमसीएच के सी-ब्लाॅक अस्पताल में मिलेगी। इसके लिए जिला प्रशासन एवं अस्पताल प्रबंधन द्वारा प्रयास किया जा रहा है। अस्पताल के सेकेंड फ्लोर पर डायलसिस सुविधा हेतु आधुनिक संसाधनों, उपकरणों का अधिष्ठापन कराया जा रहा है। 

जिलाधिकारी द्वारा आज डायलसिस सेंटर को शुरू करने हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया तथा डायलसिस सेंटर में संसाधनों, उपकरणों का अधिष्ठापन कराने वाले एजेंसी को 20 फरवरी तक कार्य पूर्ण कर लेने का निदेश दिया गया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निदेश दिया कि इस कार्य का वे लगातार अनुश्रवण करते रहेंगे तथा ससमय डायलसिस सेंटर को फंक्शनल कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि डायलसिस हेतु मरीजों को पटना अथवा अन्य शहरों में जाना पड़ता है, जीएमसीएच में यह सुविधा शुरू होने से मरीजों को फायदा मिलेगा तथा यही पर उन्हें डायलसिस की सुविधा मुहैया होगी।

वहीं जिलाधिकारी कुंदन द्वारा जीएमसीएच के सी-ब्लाॅक में संचालित विभिन्न फ्लोरों पर अवस्थित विभिन्न कक्षों यथा-मेल मेडिकल वार्ड, आईसीयू, नर्सेज काउंटर, भंडार कक्ष आदि का गहन निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में अस्पताल की समुचित व्यवस्था देख जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया और कहा कि अस्पताल की व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने बेहतर व्यवस्था को लेकर अस्पताल प्रशासन की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था सुदृढ़ करें कि यहां भर्ती मरीजों को रेफर करने की नौबत नहीं आयें, उन्हें सभी तरह की चिकित्सीय सुविधा और अन्य सुविधाएं यही मयस्सर हो जाय।

अस्पताल प्रशासन को निदेश दिया गया कि मरीजों की सेवा में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही नहीं बरती जाय। उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं ससमय उपलब्ध होनी चाहिए। साफ-सफाई, स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल, दवाईयां, डाॅक्टर एवं नर्सेंज की शत-प्रतिशत उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित किया जाय।

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने इलाजरत मरीजों से अस्पताल द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा। मरीजों ने कहा कि यहां इलाज अच्छे तरीके से हो रहा है। डाॅक्टर, नर्स समय-समय आकर मरीजों का हाल-चाल पूछते रहते हैं। दवा लेने के लिए अब स्टोर पर जाने की जरूरत नहीं है, नर्स मैडम द्वारा बेड पर ही दवा पहुंचाया जा रहा है। मरीजों ने कहा कि पुराने वाले अस्पताल की अपेक्षा यहां की व्यवस्था काफी अच्छी है। यहां पर विभिन्न प्रकार की पैथोलाॅजी जांच के लिए लैब तक नहीं जाना पड़ रहा है, नर्स आकर यहीं से ब्लड का सैंपल वगैरह लेकर जांच करा रही है। 

इस अवसर पर सिविल सर्जन, अस्पताल अधीक्षक, प्राचार्य, एसडीएम, बेतिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ