मास्टर प्लान तैयार कर बेतिया एवं बगहा का होगा समग्र विकास।




बेतिया, 08 फरवरी। नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार द्वारा बेतिया एवं बगहा का मास्टर प्लान तैयार कर समग्र विकास किया जाना है। इसके तहत शैक्षिक एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का सृजन/उन्नयन, अनौपचारिक प्रक्षेत्र का विकास, पर्यटन केन्द्र, मनोरंजन, वानिकी, मनोविनोद सुविधाएं, उद्यान एवं क्रीड़ा स्थान का विकास आदि किया जाना है। साथ ही तीर्थ यात्रियों के लिए अपेक्षित सुविधा वाले धार्मिक क्षेत्रों का विकास, औद्योगिक पार्कों, व्यावसायिक काॅम्पलेक्सों, माॅल और मल्टीप्लेक्सों का निर्माण भी होगा। वहीं रोजगार सृजन के लिए विधमान लघु/वृहत औद्योगिक उद्योगों, आईटी पार्क, समारतंत्र हबों का सृजन एवं उन्नयन भी किया जाना है। कृषि, दुग्धशाला, मत्स्यिकी और उद्यान कृषि के लिए विकास केन्द्र और बाजार की स्थापना सहित किसी विशेष क्षेत्रों का विकास जैसे जनजातीय क्षेत्रों या आर्थिक रूप से पिछडे़ क्षेत्रों का विकास आदि डेवलपमेंट के अन्य कार्य भी होगा।


इसी परिप्रेक्ष्य में आज समाहरणालय सभाकक्ष में बेतिया एवं बगहा का मास्टर प्लान तैयार करने हेतु बेतिया एवं बगहा आयोजना क्षेत्र के सीमांकन करने हेतु विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर  विधायक, नौतन/वाल्मीकिनगर,  विधान पार्षद,  मुखियागण सहित जिलाधिकारी कुुंदन कुमार, कार्यपालक अधिकारी, नप, बेतिया एवं बगहा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ज्ञातव्य हो कि बेतिया आयोजना क्षेत्र में नगर परिषद, बेतिया सहित कुल-44 राजस्व गांवों को शामिल किया गया है। बेतिया आयोजना क्षेत्र में जिन राजस्व गांवों को शामिल किया गया है उनमें बेतिया प्रखंड के 10 राजस्व गांव, बैरिया प्रखंड के 20 राजस्व गांव, नौतन प्रखंड के 05 राजस्व गांव, चनपटिया प्रखंड के 08 राजस्व गांव एवं मझौलिया प्रखंड के 01 राजस्व गांव शामिल हैं।

वहीं बगहा आयोजना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद, बगहा सहित कुल-50 राजस्व गांव शामिल हैं। बगहा आयोजना क्षेत्र में जिन राजस्व गांवों को शामिल किया गया है उनमें, बगहा-01 प्रखंड के 28 गांव तथा सिंधाव प्रखंड (बगहा-02) के 22 राजस्व गांव शामिल हैं।


बेतिया आयोजना क्षेत्र की चौहद्दी इस प्रकार है-(उतर) पूर्वी भाग में मझौलिया प्रखंड के बैरागीडीह से होते हुए चनपटिया प्रखंड प्रखंड के महुआवां, औरैया, बेतियाडीह, बन्दोबस्ती, टोला विशुनपुर उर्फ विशुनपुर तुनिया, बैरिया प्रखंड के पटखौली, मझरिया, बलुआ, रामपुर से होते हुए पश्चिमी में बघम्बरपुर तक। (दक्षिण) पूर्वी मार्ग में बेतिया प्रखंड के बरवत प्रसराईन से होते हुए नौतन प्रखंड के चरगाहा, टोला परवतिया, टोला सनसरैया से होते हुए बैरिया प्रखंड के बगही, बैरिया, पश्चिम में तदधवानन्दपुर तक। (पूरब) उतरी भाग में मझौलिया प्रखंड के बैरागीडीह से होते हुए बेतिया प्रखंड के लालगढ़ गोनडौली से होते हुए दक्षिण में बरवत प्रसराईन तक एवं (पश्चिम) उतरी भाग में बैरिया प्रखंड के बघम्बरपुर से होते हुए सिरिसिया मठिया, बलुआ रामपुर, टोला मलाही, टोला मोतीपुर से होते हुए दक्षिण में तधवानन्दपुर तक।


इसी प्रकार बगहा आयोजना क्षेत्र की चौहद्दी इस प्रकार है- (उतर) पूर्व भाग में सिधाव प्रखंड के मटियरिया, खिरिया नरवल-बरवल, सखुई अमाडीह, गोईती, सुखबन, अवसानी मंगलपुर से होते हुए पश्चिम में बगहा नगर परिषद के उतरी सीमा तक, (दक्षिण) पूर्वी भाग में बगहा-01 प्रखंड के चैतरवा, पतिलार, बकवा, चन्दरपुर, रजवटिया, चखनी होते हुए बगहा नगर परिषद के दक्षिणी छोर तक (पूरब) उतर भाग में सिंधाव प्रखंड के मटियरिया से होते हुए बगहा प्रखंड के कईमाबांध, पाकड़गांव, बनचहरी परसा, बड़गांव, मेहुरा, विशम्भरापुर सिरौना होते हुए दक्षिण में चैतरवा तक एवं (पश्चिम) उतर भाग में बगहा नगर परिषद के उतर पश्चिमी सीमा से होते हुए दक्षिण और बगहा नगर परिषद सीमा के दक्षिण में रजवटिया तक।  

आयोजना क्षेत्र के सीमांकन पर विचार-विमर्श के दौरान माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा इस कार्य की सराहना की गयी तथा कहा गया कि सरकार के इस कदम से संबंधित क्षेत्रों का कायाकल्प हो जायेगा तथा विकास की धारा बहेगी।

 मुखिया, पिपरा पकड़ी द्वारा कहा गया कि बेतिया आयोजना में पिपरा पकड़ी, अहवर मझरिया गांव को भी सम्मिलित किया जाय। वहीं तुनिया विशुनपुर पंचायत के माननीय मुखिया द्वारा तुनिया विशुनपुर एवं पूर्वी तुरहापट्टी को आयोजना में शामिल करने का प्रस्ताव दिया गया।

वहीं  विधायक, नौतन द्वारा बैकुण्ठवा, खड्डा, लालगढ़, महना को बेतिया आयोजना में सम्मिलित करने का प्रस्ताव दिया गया।  मुखिया,  संतोष यादव द्वारा रतवल, भठहिया को बगहा आयोजना में सम्मिलित करने का प्रस्ताव दिया गया। वहीं कई माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा धर्मपुर, नड्डा, भैरोगंज, कोल्हुआ, इनार बरवा, पकड़ी, भैंसही, पाड़रखाप, शिवराजपुर, बरवा खाप, चमौलिया, महिपुर, कौलांची, अमोलिया, खैरपोखरा को बगहा आयोजना में शामिल करने का प्रस्ताव दिया गया। 


 विधायक, वाल्मीकिनगर द्वारा रामपुर, मलाही टोला, सुभाषनगर को बगहा आयोजना में शामिल करने हेतु प्रस्तावित किया गया। 


इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि अगले 20 वर्ष के लिए मास्टर प्लान तैयार कर समग्र विकास कार्यक्रम संचालित करने हेतु की जा रही आयोजना सीमांकन में सभी माननीय जनप्रतिनिधिगण का सराहनीय योगदान रहा। आप सभी ने अपने-अपने क्षेत्र के विकास के लिए अच्छा सुझाव दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ