26 मार्च को महागठबंधन के आह्वान पर बिहार बंद को ऐतिहासिक बना दें: माले

 


बेतिया, 25 मार्च।   माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक काॅमरेड वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार की जनता व विधानसभा को शर्मसार कर लोकतंत्र की हत्या करने वाले नीतीश कुमार को बिहार की जनता से माफी मांगनी होगी. भाकपा-माले ने विधानसभा के अंदर विपक्ष के विधायकों पर बर्बर पुलिसिया दमन व उनके मनोबल को गिराने की भाजपा-जदयू की कोशिशों के खिलाफ 26 मार्च को महागठबंधन के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित बिहार बंद को ऐतिहासिक बनाने की अपील पश्चिम चंपारण की जनता से की है.

आगे कहा कि पहले से ही तीनों किसान विरोधी कानून, निजीकरण व 4 श्रम कोडों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा का भारत बंद से ही घोषित है. हमारी पार्टी उसका समर्थन कर रही है. अब उसके साथ-साथ लोकतंत्र की धरती को लोकतंत्र की कब्रगाह बनाने की भाजपा-जदयू की कोशिशों के खिलाफ कल बिहार बंद होगा, जो तानाशाह नीतीश कुमार को एक करारा जवाब होगा. अपने लोहिया व जेपी का शिष्य बताने वाले नीतीश कुमार हिटलर की भाषा बोल रहे हैं, तो उनका भी वही हश्र होगा जो हिटलर का हुआ था.

 सभी न्यायप्रिय नागरिकों व बुद्धिजीवियों से लोकतंत्र को बचाने की इस लड़ाई में आगे आने का आह्वान किया. कहा कि जिस प्रकार से आनन-फानन में तीन कृषि कानून बनाकर किसानों से जमीन छीन लेने की पटकथा लिखी गई, उसी प्रकार से जबरन यह पुलिस राज विधेयक पारित कराया गया है. आखिर नीतीश कुमार को इतनी हड़बड़ी क्यों थी?

 किसी भी विधेयक को लेकर यदि विपक्ष की आपत्ति होती है, तो उसपर व्यापक चर्चा कराने की ही परंपरा लोकतांत्रिक व्यवस्था की परंपरा रही है. लेकिन पुलिस बल के जोर पर कानून बनाना लोकतंत्र को एक भद्दे मजाक में तब्दील कर देना है. हम यह लड़ाई लड़ते रहेंगे. 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ