भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया, पत्रकारों की समस्या पर आवाज़ बुलंद होगी - वरिष्ठ पत्रकार डॉ अमानुल हक़

 Meri Pehchan / Report By संवाददाता 

बेतिया। राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2025 के अवसर पर रविवार को  बेतिया स्थित भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ के कार्यालय में एक कार्यक्रम पत्रकारों के बीच आयोजित किया गया। 

   राष्ट्रीय महासचिव भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता टीकी और सभी पत्रकारों को बधाई दी। उन्होंने इस दौरान आज के दौर में प्रेस की भूमिका पर जमकर प्रकाश डाला।

      राष्ट्रीय प्रेस दिवस के इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों ने  चंपारण सहित बिहार की विभिन्न जन समस्याओं से अवगत हुए। 

  आगे उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस पत्रकारिता में ईमानदारी, जिम्मेदारी और नैतिक मूल्यों के प्रति प्रेस की प्रतिबद्धता को याद दिलाता है।

   लोकल सत्ता के ब्यूरो चीफ राकेश जी  ने बताया कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस हर साल 16 नवंबर को भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। यह दिवस प्रेस की स्वतंत्रता, उसकी जिम्मेदारियों और सामाजिक सरोकारों की ओर ध्यान आकर्षित करता है।

कार्यक्रम में प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताया गया और समाज में इसकी स्वतंत्र तथा जिम्मेदार भूमिका पर विशेष जोर दिया गया।

     मेरी पहचान संवाददाता सुनील कुमार ने कहा कि समाज में स्‍वतंत्र और उत्‍तरदायी प्रेस की महत्‍वपूर्ण भूमिका के सम्‍मान में हर वर्ष 16 नवम्‍बर को प्रेस दिवस मनाया जाता है। 1966 में आज ही के दिन भारतीय प्रेस परिषद ने काम करना शुरु किया था। परिषद यह सुनिश्चित करती है कि प्रेस उच्‍च मानकों को बनाए रखे और किसी धमकी और प्रभाव के आगे नहीं झुके।

   प्रेस दिवस के कार्यक्रम में  पत्रकार राजू कुमार, अक्षय कुमार,अमर देव, शाहीन सवा सहित दर्जनों वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने अपने विचार सहित सुझाव दिए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ