मोतिहारी। उत्तर बिहार के पूर्वी चंपारण में कल 231 कोविड - 19 पॉजिटिव केस सामने आया। अभी अप्रैल माह में आज तक 1781 संक्रमित मिले हैं। जिसमें 196 मरीज पूरी तरह ठीक हो जाने की सूचना है। जिसमें 55 को आइसोलेशन वार्ड, 13 को रेफर तथा 1526 को होम आइसोलेट किया गया है। जिले में फिलहाल 1594 एक्टिव केस हैं। पूर्वी चंपारण में कल तक मोतिहारी में 62, चकिया में 24, हरसिद्धि में 20, मेहसी 14, डंकन रक्सौल 10, बंजरिया 10, रक्सौल, पहाड़पुर, पीपराकोठी, पकड़ीदयाल व ढाका में आठ-आठ, तुरकौलिया में सात, छौड़ादानों में छह, कल्याणपुर, चिरैया व घोड़ासहन में चार-चार, एसआरपी रक्सौल, आदापुर, सुगौली, केसरिया में तीन-तीन, रामगढ़वा, फेनहारा, कोटवा, संग्रामपुर, पताही में दो-दो, मधुबन, बनकटवा, अरेराज में एक-एक पॉजिटिव केस है जिसमे बढ़ने की भी संभावना है।
0 टिप्पणियाँ