Meri Pehchan/ Report By संवाददाता
बेतिया, 28 दिसम्बर। पश्चिम चम्पारण जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर को देखते हुए रविवार को जिला प्रशासन ने विद्यालयों आदि के संचालन को लेकर निर्देश जारी किया है।
बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए पश्चिम चंपारण जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों, प्री-स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्रों तथा कोचिंग संस्थानों में 12वीं कक्षा तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है। जिला दण्डाधिकारी तरनजोत सिंह द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत जारी आदेश के अनुसार यह प्रतिबंध 29 दिसंबर 2025 से लागू होकर 31 दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगा। हालांकि, परीक्षा के लिए संचालित विशेष कक्षाओं और परीक्षाओं को इस आदेश से मुक्त रखा गया है।जिला प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया है कि वे आदेश का सख्ती से पालन करते हुए शैक्षणिक गतिविधियों को स्थगित रखें। प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें।


0 टिप्पणियाँ