पश्चिम चंपारण के दो बलॉक मे मिले 24 कोरोना पॉजिटिव, हालत नाजुक।


 




  बेतिया, 20 अप्रैल। पश्चिम चंपारण जिला में आज सबसे ज्यादा 24 कोरोना संक्रमित  पाये गये है । जिला के  बैरिया  के दो  गांव  मे 20 लोग कोरोना  पाॅजिटिव  पाये गये  है । जिसमे सबसे ज्यादा  लौकरिया  और तधवानंदपुर  के लोग शामिल  है  ।बैरिया प्रभारी  हेल्थ मैनेजर अमित प्रकाश ने आज बताया सभी संक्रमित  मिले मरीजो के संपर्क  वाले लोगो को ट्रेसिंग  की जा रही है । वही उस संक्रमित  मरीज वाले  क्षेत्र  मे जांच  तेज कर दिया है । आज कई नये-नये क्षेत्रों मे संक्रमित  पाये गये है । इस क्षेत्र  को कंटेनमेन्ट  जोन  घोषित कर दिया गया है । कैम्प लगाकर  सबका सैंपल  लिया जा रहा है । लौकरिया  मे पिछले  दिन एक की मौत हो गई  थी । जिसके बाद वहाँऔर तधवानंदपुर  से   सैम्पल  लिया गया । जिसकी रिपोर्ट  आने पर बीस लोग आज  पाॅजिटिव  मिले है । दो सप्ताह  के  अंदर  करीबन पचास  लोग  दूसरे कोरोना  लहर मे संक्रमित  हुए  है । अब यह कोरोना की  दूसरी लहर   काफी तेजी से फैल रही है । जिससे लोगो की जिंदगी  थमने लगी है । ट्रेसिंग  और टेस्टिंग  तेज कर दिया गया है ।यह इस दूसरे फेज की कोरोना जानलेवा भी हो रही है । अब लोगो की  लापरवाही  खतरे को बढ़ा  सकता है । 

   दूसरी तरफ पश्चिम चंपारण जिले के ही मधुबनी बलॉक के पी   एच सी के दो डॉक्टर व दो कर्मी मे आज कुल चार कोरोना पॉजिटिव पाए गए है इस तरह जिले मे आज  24 से जियादा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ