पटना, 18 अप्रेल। आज बिहार राज्य के कोविड - 19 संकट पर हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से कहा कि कोविड - 19 संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है. . बिहार में पूर्ण लॉक डाउन नहीं लगाया गया है. शिक्षण संस्थानों को 15 मई तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है. राज्य में किसी भी तरह की परीक्षाएं नहीं ली जाएंगी. सभी सरकारी-गैर सरकारी कार्यालय शाम 5 बजे तक ही खुलेंगे. सिनेमा हॉल, मॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पुल, पार्क और उद्यानों को भी 15 मई तक के लिए बंद किया गया है. सीटीपीसीआर की रिपोर्ट अब समय पर मिलेगी. स्वास्थ्यकर्मियों को पिछली साल की तरह एक माह का अतिरिक्त वेतन मिलेगा.
: मुख्यमंत्री के द्वारा घोषणा का मुख्य अंश.
- बिहार में नाईट कर्फ्यू का लिया गया फैसला।
- रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लगेगा नाइट कर्फ्यू।
- 15 मई तक सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद।
- सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पुल, क्लब, मॉल, पार्क रहेंगे बंद।
- नगर क्षेत्रों और प्रखंडों में जरूरत अनुसार लग सकती है धारा-144।
- शादी में 100 और दाह संस्कार में 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति ।
- सभी प्रवासी जो बिहार आना चाहते है, जल्द से जल्द आएं।
- सरकार लौटने वाले प्रवासियों का रखेगी ख्याल।
-सभी कोविड डेटिकेटेड अस्पताल और अन्य अस्पतालों में बेड की होगी पर्याप्त सुविधा।
- सभी तरह की दवाओं की होगी आपूर्ति।
- सभी चिकित्सकों को मिलेगा एक माह का अतिरिक्त वेतन ।
- कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बनाया जाएगा कंटेनमेंट जोन।
- कंटेनमेंट जोन में इलाज, उपचार की होगी पूरी व्यवस्था।
- RTPCR जांच की रिपोर्ट समय पर देने का निर्देश।
- सभी धार्मिक स्थल15 मई तक रहेंगे बंद।
- सरकारी और निजी कार्यालय शाम 5 बजे तक हो जाएंगे बंद।
- मांस- मछली की दुकानों को शाम 6 बजे तक कर देना होगा बंद।
0 टिप्पणियाँ