बिहार में रोज बढ़ रहे कोरोना के मामले मे लॉकडाउन पर फैसला आज मुख्यमंत्री करेंगे।

 



पटना,17 अप्रैल। आज कोविड-19 को लेकर बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित  मीटिंग मे लॉकडाउन  पर फैसला लिया जाना है .  विगत दिन मीटिंग खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार में कोविड - 19 की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गयी. सभी जिलों के डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट और एस.पी से वहां की स्थिति की जानकारी ली गयी. प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सारी चीजों पर सरकार नजर बनाए हुए हैं. आगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि आज 17 अप्रैल को होने वाली सर्वदलीय बैठक में सारे दलों के नेता मौजूद रहेंगे. सभी की राय सुनी जाएगी, उन्हें बिहार की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी जाएगी. बैठक में क्या कुछ निकलता है, सभी लोगों की क्या राय होती है, इसके बाद ही कुछ फैसला लिया जा सकता है. लॉकडाउन के सवाल पर उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक के बाद बिहार के हित में फैसले लिए जाएंगे. जिससे सभी को अवगत करा दिया जाएगा.बता दें कि विगत दिन बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सरकार ने 16 मई तक इन सभी जगहों को बंद कर दिया गया था. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से जारी पत्र में साफ-साफ निर्देश दिया गया है कि राज्य में कोरोना संक्रमण की बढ़ती लहर को देखते हुए तत्काल प्रभाव से बिहार के सभी स्पोर्टस कॉम्पलेक्स, आउटडोर एवं इंडोर स्टेडियमों, स्वीमिंग पुल, खेल मैदानों में खेलों के आयोजन, कार्यक्रम तथा प्रशिक्षण एंव जिम संचालन पर रोक लगा दी गयी थी। आज की बैठक मे कोरोना से  संबधित बिहार सरकार का क्या फैसला आता है ईस पर बिहार की जनता की नजर रहेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ