जी.एम.सी.एच. अवस्थित डेडिकेटेड कोविड हाॅस्पिटल में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु नियमित रूप से डाॅक्टर्स करें विजिट





 बेतिया, 22 अप्रैल। जी.एम.सी.एच. में कोविड-19 नियंत्रण कक्ष (दूरभाष संख्या-06254-295144) 24×7 की तर्ज पर संचालित करने का निदेश।

  जिलाधिकारी,  कुंदन कुमार ने कहा कि जीएमसीएच अवस्थित डेडिकेटेड कोविड हाॅस्पिटल में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु नियमित रूप से डाॅक्टर्स विजिट करें तथा प्रत्येक मरीज पर पैनी निगाह बनायें रखें, साथ ही समुचित चिकित्सीय व्यवस्था हर हाल में उपलब्ध करायें। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निदेश दिया कि कोविड वार्ड का विजिट कर  प्रत्येक भर्ती मरीज पर संवेदनशीलता के साथ विशेष ध्यान रखें। जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में अस्पताल प्रबंधन एवं प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक में निदेशित कर रहे थे। 

जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन रोस्टर वाइज प्रतिनियुक्त डाॅक्टर्स, नर्सेंज एवं अन्य कर्मियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायें ताकि मरीजों की देखभाल अच्छे तरीके से हो सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही बरतने वाले डाॅक्टर्स, नर्सेेज तथा कर्मियों के विरूद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी। अधीक्षक एवं प्राचार्य, जीएमसीएच को इस कार्य का सतत निरीक्षण एवं अनुश्रवण करने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है।

अधीक्षक, जीएमसीएच द्वारा बताया गया कि डाॅक्टर्स की ड्यूटी तीन शिफ्ट में संचालित की जा रही है। पहली शिफ्ट 08.00 बजे पूर्वाह्न से 02.00 बजे अपराह्न तक, द्वितीय शिफ्ट 02.00 बजे अपराह्न से 09.00 बजे रात्रि तक एवं तृतीय शिफ्ट 09.00 बजे रात्रि से 8.00 बजे सुबह तक निर्धारित है। उन्होंने बताया कि कोविड अस्पताल में डाॅक्टरों द्वारा लगातार विजिट कर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि पूर्वाह्न 9.00 बजे से 11.00 बजे पूर्वाह्न के बीच, 03.00 बजे अपराह्न से 5.00 बजे अपराह्न के बीच तथा 10.00 बजे रात्रि से 11.00 बजे रात्रि के बीच फ्रंटलाइन डाॅक्टर्स द्वारा नियमित रूप से मरीजों की जांच की जा रही है। इसी तरह पूर्वाह्न 11.00 बजे से मध्याह्न 12.00 बजे के बीच तथा 06.00 बजे संध्या से 07.00 बजे संध्या के बीच सिनियर फिजिशियन डाॅक्टरों द्वारा कोविड वार्ड का नियमित रूप से विजिट किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत दिया कि हर हाल में नियमित रूप से मरीजों की स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की जाय। साथ ही सभी डाॅक्टर्स, नर्सेज एवं अन्य कर्मी ससमय अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहें उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में सभी डाॅक्टर्स, नर्सेंज एवं अन्य कर्मियों की उपस्थिति पंजी संधारित की जाय तथा प्रभारी पदाधिकारी, कंट्रोल रूम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी डाॅक्टर्स आदि ससमय अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहें।

इस अवसर पर माननीय सांसद,  संजय जायसवाल ने कहा कि डेडिकेटेड कोविड हाॅस्पिटल, जीएमसीएच में ससमय शत-प्रतिशत डाॅक्टर्स एवं अन्य कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाय। 

इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, सेधु माधवन एस., उप विकास आयुक्त,  रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, निदेशक, डीआरडीए,  राजेश कुमार, ओएसडी, बैद्यनाथ प्रसाद, अधीक्षक एवं प्राचार्य, जीएमसीएच सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ