पश्चिम चंपारण में "मोबाइल टीकाकरण वैन" के माध्यम से "कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की हुई शुरुआत।







बेतिया। बिहार सरकार द्वारा जिले में 45 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग श्रेणी में टीकाकरण की प्रगति के दृष्टिगत एवं दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में लाभार्थियों के घर के समीप टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने एवं टीकाकरण सत्रों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से टीका एक्सप्रेस संचालित कराने हेतु निदेशित किया गया है।

इसी परिप्रेक्ष्य में आज से जिले में मोबाइल टीकाकरण वैन (टीका एक्सप्रेस) की शुरुआत कर दी गयी है। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर 24 टीका एक्सप्रेस को समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया। टीका एक्सप्रेस निर्धारित रूट चार्ट के अनुरूप जिले के गाँव-गाँव में जाकर लाभार्थियों को कोविड-19 टीका लगाएगा। 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लाभार्थियों का ऑन-द-स्पॉट (टीकाकरण स्थल पर ही) निबंधन किया जाएगा। कोविड टीका लेने के लिए अब लोगों को सरकारी अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। टीका एक्सप्रेस के माध्यम से लोगों को निःशुल्क टीका लगाया जाएगा। टीका एक्सप्रेस के साथ प्रशिक्षित एएनएम तथा अन्य कर्मियों को संलग्न किया गया है ताकि सफलतापूर्वक टिका एक्सप्रेस का संचालन किया जा सके।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को तीव्र गति से नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा चलंत टीकाकरण केंद्र चलाने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत आज से टीका एक्सप्रेस की शुरुआत की जा रही है। टीका एक्सप्रेस सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक जाएगा और लोगों को कोविड-19 टीका लगायेगा। 

उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से उबरने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र सर्वोत्तम उपाय है। कोरोना जैसी महामारी से मुक्त होने के लिए जिले में लगातार कोरोना जाँच एवं टीकाकरण कार्य युध्यस्तर पर चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सजग और तत्पर है।

उन्होंने कहा कि पूर्व से 42 मोबाइल टेस्टिंग वैन चल रही है, जो गांवों में जाकर टेस्टिंग कर रही है। अब मोबाइल वैक्सीनेशन वैन "टीका एक्सप्रेस" की शुरुआत होने से 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को टीकाकरण कराना आसान होगा।

जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि टीकाकरण सत्र का निर्धारण लाभार्थियों के गाँव के समीप किसी विद्यालय, सामुदायिक भवन, पंचायत सरकार भवन आदि में किया जाय, ताकि लाभार्थियों को टीका लेने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। साथ ही सत्र की सूचना ससमय संबंधित आशा कार्यकर्ता, जीविका एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दी जाय। आशा कार्यकर्ता एक दिन पूर्व संबंधित गाँव में जाकर लाभार्थियों के उत्प्रेरण का कार्य करेंगी ताकि पर्याप्त संख्या में लाभार्थियों को टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि एक गाँवमें टीकाकरण का कार्य पूर्ण कर टीका एक्सप्रेस दूसरे गाँव के दूसरे टीकाकरण सत्र के लिए प्रस्थान करेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में भी टीका एक्सप्रेस का संचालन शीघ्र करने हेतु कार्य योजना तैयार करें ताकि यहाँ के लाभार्थियों को सहूलियत हो सके तथा वे सुगमतापूर्वक कोविड-19 टीका का लाभ प्राप्त कर सके। 

सिविल सर्जन, डॉ0 अरुण कुमार सिन्हा द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन प्रति वाहन न्यूनतम 200 लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। चलंत टीकाकरण का कार्य संबंधित गाँव में प्रातः 08.00 बजे से संचालित किया जाएगा। टीकाकरण सत्र समाप्ति के पश्चात जनित कचरों का प्रबंधन बायोबेस्ट प्रबंधन के तहत किया जाएगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ