बेतिया, 20 मई। विपत्ति लाख हो पर एक इंसान के जज्बे के आगे कभी बड़ा नहीं हो सकता। मृत्यु का भय भले ही समाज में फैला हुआ है पर दूसरों की सहयोग से कभी हिन्दू जागरण मंच पीछे नहीं रहा है। मौत बाहें पसारें हुए गले लगाने को तैयार खड़ी हो पर इंसान की इंसानियत व सेवा उसे जीने की प्रबलता देकर मौत को पराजित कर देता है। सम्पूर्ण विश्व कोविड-19 के महामारी से संक्रमित और भयभीत है। फिर भी हम मानव कोरोना जंग जीतने के लिए हर मुमकिन कार्य करने से पीछे नहीं हैं। डर के साए में भी हम अपनी सेवा को आगे करके सहयोगात्मक व्यवहार से अपनी मानवता को प्रदर्शित करते रहे हैं।
ऐसी ही एक सेवा और मानवता की मिशाल बेतिया में हिन्दू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव द्वारा दी गई है। उनके जज्बे ने अपने घर से भोजन तैयार कर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया के कोविड-19 आइशोलेशन वार्ड के मरीजों के लिए भोजन वितरण कराया गया। जिसमें संगठन के जिला महामंत्री आशुतोष कुमार बरनवाल, जिला परावर्तन प्रमुख रंजीत कुमार, जिला मंत्री दीपक गोयल, नगर मंत्री मोहित कुमार एवं नगर मीडिया प्रभारी कुणाल कुमार द्वारा पूरे आइशोलेट वार्ड में जाकर वितरण में सहयोग दिया गया।
जहाँ अपने अपनों से अब अलग रहने की मजबूरी बन गए हैं वहाँ संक्रमण के भय से बिना भयभीत होकर हिन्दू जागरण मंच के अधिकारियों द्वारा भोजन का वितरण करना वाकई एक बड़ी सेवा और मानवता की मिशाल है। संगठन के सभी कार्यों में हिन्दू जागरण मंच के उत्तर बिहार के प्रांत मंत्री वीर बहादुर सिंह उर्फ डब्लू सिंह का भी भरपूर सहयोग रहता है जिससे सभी कार्यकर्ताओं में उल्लास और हिम्मत बनी रहती है।
0 टिप्पणियाँ