तेजी से घट रहा कोरोना संक्रमण उत्तर प्रदेश मे।

   

लखनऊ, 29 मई। उत्तर भारत के यूपी में कोरोना वायरस का संक्रमण अब तेजी से घट रहा है। शनिवार को प्रदेश में 61 जिले ऐसे थे जहां पर कोरोना के 50 से कम मरीज पाए गए। इसमें 18 जिले ऐसे हैं जहां 10 से कम मरीज मिले हैं। सिर्फ चार जिले लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर व मुजफ्फरनगर में 100 से अधिक रोगी मिले। 49 दिनों बाद सक्रिय केस भी घटकर 50 हजार से नीचे पहुंच गए हैं। अब 46,201 मरीज हैं।

  यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 2,287 नए रोगी मिले हैं, जबकि 157 लोगों की और मौत हुई है। शनिवार को प्रदेश में 3,30,289 लोगों की कोरोना जांच की गई। अब तक कुल 4.87 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। 

इतनी टेस्टिंग करने वाला उत्तर प्रदेश अकेला राज्य है।अब पाजिटिविटी रेट घटकर एक प्रतिशत से कम 0.6 प्रतिशत रह गया है। 

  अब तक राज्य में कोरोना से कुल 16.88 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.21 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट बढ़कर 96.1 फीसद हो गया है। अब तक कुल 20,208 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ