बेतिया, 10 जून। बेतिया शहरी क्षेत्रों में मोबाईल वैक्सीनेशन वैन (टीका एक्सप्रेस) के माध्यम से 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोविड-19 टीका लगाने का कार्य निरंतर जारी है। कोविड-19 टीका पूरी तरह सुरक्षित है।
जिलेवासी किसी भी प्रकार के अफवाह, संकोच, अंधविश्वास आदि में नहीं आएं। सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा आमजन की सुविधा के मद्देनजर उनके घर समीप मोबाइल वैक्सीनेशन वैन (टीका एक्सप्रेस) के माध्यम से टीकाकरण का कार्य संचालित किया जा रहा है। सभी लाभार्थी टीकाकरण स्थल पर पहुँच कर कोविड-19 टीका अवश्य लें।
याद रखें, पहला टीका लेने के बाद निर्धारित समय अंतराल के बाद दूसरा टीका अवश्य लेंगे। साथ ही अनिवार्य रूप से मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
दिनांक-11.06.2021 को नगर निगम, बेतिया के विभिन्न वार्डों में 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को टीका दिलाया जायेगा। इस हेतु सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। जिन वार्डों में मोबाईल वैक्सीनेशन वैन (टीका एक्सप्रेस) के माध्यम से कोविड-19 टीका दिलाया जायेगा उनमें, वार्ड नंबर-04 के सामूहिक भवन, जबेखाना, वार्ड नंबर-11 के राजकीय कन्या मिडिल स्कूल, नया बाजार, वार्ड नंबर-17 के माली टोला, स्लम बस्ती, वार्ड नंबर-12 के इमामबाड़ा एवं वार्ड नंबर-13 के यतिमखाना मार्केट टीकाकरण स्थल शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ