उपमुख्यमंत्री रेणु देवी द्वारा पश्चिम चंपारण जिला के विभिन्न विभागों/योजनाओं की समीक्षा की।




 

बेतिया, 12 जून।  उपमुख्यंत्री, बिहार,  रेणु देवी द्वारा आज परिसदन, बेतिया में विभिन्न विभागों, योजनाओं की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी,  कुंदन कुमार, सहायक समाहर्ता,  एस. सेधु माधवन, उप विकास आयुक्त,  रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन, डाॅ0 अरूण कुमार सिन्हा, प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा शाखा,  अनिल राय, एसडीएम, बेतिया,  विद्यानाथ पासवान, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी डीपीओ, शिक्षा विभाग, सभी बाढ़ प्रमंडल तटबंध के कार्यपालक अभियंता, प्रभारी कार्यपालक अभियंता, बुडको, बेतिया नगर निगम के सिटी मैनेजर, कनीय अभियंता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 उप मुख्यमंत्री द्वारा बारी-बारी से आपदा प्रबंधन, शिक्षा, स्वास्थ्य, नगर निकाय आदि से संबंधित बिन्दुवार गहन समीक्षा की गयी। आपदा प्रबंधन की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि आगामी संभावित बाढ़ के मद्देनजर सभी बाढ़ प्रमंडल तटबंध के कार्यपालक अपने-अपने क्षेत्रान्र्गत फ्लड प्रोक्टशन वर्क चालू कराकर ससमय पूर्ण करायें ताकि बाढ़ आपदा के समय जान-माल की क्षति नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि मझौलिया प्रखंड अंतर्गत 62 आरडी पुल के समीप नदी की तलहटी की बड़ी मशीन से सफाई युद्धस्तर पर कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि एईएस/जेई सहित कोविड-19 के तीसरे लहर को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं अपडेट रखी जाय। सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि चमकी बुखार से निपटने हेतु पीकू वार्ड में बेडों की संख्या बढ़ायी जाय। उन्होंने कहा कि आमजन में चमकी बुखार को लेकर जागरूकता की कमी है। लोगों में जागरूकता फैलाने के उदेश्य से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित किया जाय।

नगर निगम, बेतिया द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात के मद्देनजर सभी बड़े-छोटे नालों की अच्छी तरीके से सफाई युद्धस्तर पर करायें ताकि जलजमाव की स्थिति नहीं रहे। उन्होंने कहा कि एनएच के किनारे दोनों तरफ के नालों की सफाई सहित पीएनबी, छावनी चौक के निकट नाला सहित अन्य मुख्य नालों की बड़ी मशीनों के माध्यम से तुरंत सफाई/उड़ाही करायी जाय। साथ ही बेतिया शहर अवस्थित मीना बाजार में जलजमाव की स्थिति नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखते हुए त्वरित गति से कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था के तहत नालों की गहराई और चौड़ाई बढ़ाई जाय। जहां कच्चा नाला निर्माण करने की आवश्यकता है, वहां अविलंब कच्चा नाला का निर्माण कर जलनिकासी की सुव्यस्थित व्यवस्था  की जाय।

शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान उप मुख्यमंत्री ने निदेश दिया कि विभागीय दिशा-निर्देशों के आलोक में सभी योजनाओं का क्रियान्वयन पूर्ण पारदर्शी तरीके से कराना सुनिश्चित करें ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त नहीं हो। उन्होंने कहा कि जिले के रिटायर्ड शिक्षकों को चिन्हित करते हुए उनको सूचिबद्ध किया जाय ताकि आवश्यकता पड़ने पर गेस्ट शिक्षक के नियोजन में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

समीक्षा के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिलान्तर्गत सभी पंचायतों में हाईस्कूल संचालित है। उप मुख्यमंत्री द्वारा निदेशित किया गया कि ऐसी व्यवस्था करें कि इन सभी हाईस्कूलों में मैथ, अंग्रेजी, साइंस विषयों के शिक्षक हों।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ