बेतिया, 21 जून। जन संघर्ष दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी और विश्व बैंक के पूर्व निदेशक गुलरेज़ होदा ने चंपारण आंदोलन के प्रणेता महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित राजकुमार शुक्ल की कर्मस्थली पश्चिम चंपारण जिले के गौनाहा प्रखंड अंतर्गत मुरली भरवा स्थित पंडित राजकुमार शुक्ल के प्रतिमा स्थल को पंडायी नदी के कटाव से बचाने के लिए अविलंब कदम उठाने की मांग राज्य सरकार से की है। श्री गुलरेज़ होदा ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने इस ऐतिहासिक स्थल का दौरा किया था और इस अति महत्व वाले स्थान की अनदेखी और दुर्दशा की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था। उन्होंने कहा कि पहले से ही सरकारी उपेक्षा का दंश झेल रहे इस ऐतिहासिक स्थल के अस्तित्व पर ही अब खतरा मंडराने लगा है।जैसा की जानकारी मिली है कि पंडित राजकुमार शुक्ल के प्रतिमा स्थल के आसपास पंडायी नदी से तेजी से कटाव हो रहा है। अगर प्रशासन ने इस पर अविलंब ध्यान नहीं दिया तो इस ऐतिहासिक स्थल का अस्तित्व ही समाप्त हो सकता है। ऐसे में इस ऐतिहासिक स्थल को बचाने के लिए सभी को आवाज़ बुलंद करने की जरूरत है। श्री गुलरेज़ होदा ने बताया कि उनकी संस्था हिकमत फाउंडेशन की ओर से भी चंपारण के ऐतिहासिक महत्व वाले स्थलों के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ